‘मधुबन में राधिका नाचे’ को लेकर सनी लियोनी व अन्य कलाकारों के खिलाफ UP पुलिस में शिकायत

अयोध्या: अभिनेत्री सनी लियोनी के मधुबन वाले डांस वीडियो पर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है अब उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश में पुलिस शिकायत की गई है।

सनी लियोनी को फीचर किया गया वीडियो एलबम मधुबन पिछले दिनों रिलीज हुआ तो इसपर हिंदू भावनाओं का आहत करने का आरोप लगा।

वहीं इसी को लेकर अब उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राष्ट्रवादी पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) नामक संगठन ने सनी लियोनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या को दी शिकायत में RPI के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्र ने कहा कि अभी हाल ही में रिलीज हुए एक विडियो जिसमें “मधुबन में राधिका नाचे” के बोल पर पूर्णतयः अश्लील एवं अभद्र नृत्य करते हुए सनी लियोनी और अन्य लोगों द्वारा हिन्दू जनमानस की आस्था को ठेस पहुंचाने का कुत्सित कार्य किया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि कलाकरों के इस कार्य से समूचे हिन्दू जनमानस में रोष व्याप्त है। संगठन प्रमुख ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की भी मांग की है।

Police Compliant

MP सरकार की चेतावनी के बाद गीत के बोल बदलने की घोषणा

वहीं इस विवादित गाने के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई थी। राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कलाकरों को 3 दिन के भीतर गाने को हटाने अन्यथा कार्रवाई का सामने करने की चेतावनी जारी की थी।

नया गाना अगले 3 दिनों में

वहीं चेतावनी के उपरांत गाने को जारी करने वाले प्लेटफार्म सारेगामा ने गाने के बोल को बदलने की घोषणा कर दी। प्लेटफार्म ने एक आधिकारिक बयान में बताया, “हाल की प्रतिक्रिया के आलोक में और अपने साथी देशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए, हम गीत और गीत मधुबन का नाम बदल देंगे। नया गाना अगले 3 दिनों में सभी प्लेटफॉर्म पर पुराने गाने की जगह ले लेगा।”

इस कारण हुआ विवाद

बता दें कि सारेगामा म्यूजिक ने बुधवार को कनिका कपूर और अरिंदम चक्रवर्ती द्वारा गाए गए गाने मधुबन में राधिका नाचे के लिए म्यूजिक वीडियो जारी किया। यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा था। हालांकि भगवान कृष्ण और राधा के बीच प्रेम के विषय पर गीत होने और वीडियो में कामुक नृत्य के चलते दर्शकों ने इसे “हिंदू भावनाओं को आहत करने” वाला करार दिया है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अल-अक्सा मस्जिद के इमाम बोले: ओमिक्रॉन समलैंगिकता के कारण फैला, हमारे पूर्वजों के बीच नहीं था

Next Story

पिछड़ों के हितों की बात खुलेआम बोलनी पड़ेगी ताकि BJP मजबूत बनी रहे: उमा भारती

Latest from चल चित्र

नवनियुक्त पुजारी की फर्जी फोटो वायरल करने के आरोप में कांग्रेस नेता पर FIR दर्ज, गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार

अहमदाबाद- अयोध्या में बन रहें राम मंदिर के नवनियुक्त पुजारी मोहित पाण्डेय की फर्जी और आपत्तिजनक…

टीवी सीरियल पुष्पा इंपाॅसिबल के मेकर्स पर दर्ज Sc-St एक्ट के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक, 15 जनवरी को अगली सुनवाई

नई दिल्ली- सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल “पुष्पा इंपाॅसिबल” के मेकर्स पर दर्ज…

सरकारी स्कूल के शिक्षक ने करवाचौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, विवाद बढ़ता देख मांगी माफी

राजस्थान- उदयपुर के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक द्वारा करवाचौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं…