धार्मिक होने के चलते ब्राह्मण छात्र की हुई रैगिंग, हॉस्टल में की आत्महत्या, अयान अली खान पर आरोप

लखनऊ: देहरादून में रहकर LLB की पढ़ाई करने वाले एक छात्र की मौत पर परिजनों ने बड़े आरोप लगाए हैं। परिजनों का आरोप है कि धार्मिक होने के चलते और ब्राह्मण परंपराओं का पालन करने के कारण छात्र को परेशान किया जाता था। जिसके चलते उसने अपने PG में आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र की पहचान अक्षत शुक्ल के रूप में हुई है। छात्र छितावापुर खास स्टेशन रोड लखनऊ उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार छात्र ने किस वजह से आत्महत्या की है। बता दें कि थाना प्रेमनगर को 21 नवंबर 2023 की शाम तकरीबन सात बजे … Continue reading धार्मिक होने के चलते ब्राह्मण छात्र की हुई रैगिंग, हॉस्टल में की आत्महत्या, अयान अली खान पर आरोप