ममता बनर्जी से मिले BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी, TMC में जाने के सवाल पर बोले- पहले से ही ममता के साथ था

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी से मुलाकात की। हालांकि स्वामी ने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वो पहले से ही ममता के साथ थे।

राष्ट्रीय राजधानी के अपने दौरे के दौरान, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी से मुलाकात की।

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के दिल्ली आवास पर हुई बैठक से बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी के ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गईं।

जब से सुब्रमण्यम स्वामी को हाल ही में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति से हटा दिया गया था, और विभिन्न अवसरों पर उन्होंने ममता बनर्जी और टीएमसी की सराहना की है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद कयासों पर विराम लगाते हुए संवाददाताओं से कहा, “मैं पहले से ही उनके (ममता बनर्जी) साथ था। मुझे पार्टी में शामिल होने की कोई आवश्यकता नहीं है।” 

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी क्षेत्रीय पार्टी के तमगे को हटाने की मुहिम में जुटी है। इसी क्रम में अलग अलग दलों के नेताओं को पार्टी में लाया जा रहा है।

इसी क्रम में बैठक ममता बनर्जी 22 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचीं और 25 नवंबर को अपनी यात्रा का समापन करेंगी। इस दौरान वो अलग अलग नेताओं से मुलाकात कर रही हैं।

इसके अलावा ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की और बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र बढ़ाने को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि केंद्र को राज्य से बात करनी चाहिए और इसे वापस लेना चाहिए।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

MP में SC/ST किसानों को मुफ्त बिजली देगी शिवराज सरकार, कृषि मंत्री ने की घोषणा

Next Story

JK: हिंदू व सिख शिक्षकों का हत्यारा मेहरान समेत 3 आतंकी एनकाउंटर में ढेर

Latest from नेतागिरी