MP में पंचायत चुनावों की तिथि घोषित, 6 जनवरी से 3 चरणों में होंगे चुनाव

भोपाल: मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की घोषणा कर दी गई है। पहले चरण में 6 जनवरी, दूसरे चरण में 28 जनवरी, तीसरे चरण में 16 फरवरी 2022 को मतदान किया जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयोग में राज्य निर्वाचन आयुक्त  बसंत प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा कि जो अभी चुनाव कराने जा रहे हैं। उसमें जिला पंचायत सदस्य 52 जिले के 859 पद पर होंगे। पंचायत चुनाव तीन चरणों में संपन्न होंगे।

जनपद पंचायत सदस्य के 313 जनपद पंचायतों के 6727 सदस्य पद, सरपंच 22581, इन्हीं ग्राम पंचायतों के ग्राम पंच के लिए 3,62,754 होंगे।

प्रदेश की 114 ऐसी कुछ ग्राम पंचायत हैं जिनका कार्यकाल मार्च 2022 के बाद पूरा होगा। यहां पंच,सरपंच के चुनाव पृथक से किए जाएंगे। अभी इन ग्राम पंचायतों में चुनाव नहीं होंगे।

त्रिस्तरीय कार्यक्रम –

त्रिस्तररीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 तीन चरणों में संपन्न होंगे।

प्रथम चरण में 85 जनपद पंचायतों पर चुनाव होंगे। वहीं 6283 ग्राम पंचायतों पर चुनाव होंगे।

दूसरे चरण में 110 जनपद पंचायत पर चुनाव होंगे।

तीसरे चरण में 118 जनपद पंचायत में चुनाव होंगे।

प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के प्रथम चरण में 6 जनवरी को, दूसरे चरण में 28 जनवरी को तीसरे चरण में 16 फरवरी 2022 को मतदान किया जाएगा। पंचायत चुनाव में प्रात: 7 बजे से 3 बजे तक मतदान किया जाएगा।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सियालकोट लिंचिंग: सहयोगी के पैरों में लिपट बचने की कोशिश करता रहा मैनेजर, कट्टरपंथी भीड़ चिल्लाती रही नहीं बचेगा आज

Next Story

BJP अमरिंदर सिंह व ढींडसा की पार्टी से वार्ता कर रही है, गठबंधन हो सकता है: अमित शाह

Latest from चुनावी पेंच

यूपी निकाय चुनाव में सरकार को झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बिना ओबीसी आरक्षण चुनाव कराने के दिए निर्देश

लखनऊ- उत्तरप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है…

गोवा में भाजपा ने किया मुफ्त गैस का वादा साथ ही पेट्रोल और डीजल पर तीन साल के लिए राज्य शुल्क में कोई वृद्धि नहीं

गोवा: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को आगामी गोवा विधानसभा चुनावों…