श्रीनगर में एनकाउंटर में लश्कर के 2 आतंकी ढेर, इस साल कुल 78 आतंकी हुए ढेर

श्रीनगर: कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने कहा कि इस साल अब तक सुरक्षाबलों ने 78 आतंकियों को ढेर किया गया है।

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो स्थानीय आतंकवादियों के मारे जाने के साथ, आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि कुल इस साल अब तक घाटी में 78 आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

कुमार ने एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के हवाले से जारी एक बयान में कहा, “लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो (कुल दो) स्थानीय आतंकवादी मारे गए। आज के अभियान के साथ पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर इस साल अब तक घाटी में 78 आतंकवादियों को मार गिराया है।”

उन्होंने आगे कहा, “इन मुठभेड़ों में, अधिकांश आतंकवादी (78 में से 39) प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे, उसके बाद हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (एचएम), अल-बद्र, जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) और अंसार गजवत-उल-हिंद।”

इससे पहले दिन में, कश्मीर जोन पुलिस ने कहा था कि आज श्रीनगर के दानमार इलाके के आलमदार कॉलोनी में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए।
उन्होंने बताया कि फिलहाल तलाशी अभियान जारी है। 

कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, “श्रीनगर मुठभेड़ 02 अज्ञात आतंकवादी मारे गए। खोज जारी है। आगे के विवरण का पालन किया जाएगा।”

पुलिस ने पहले कहा था कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के दानमार इलाके में शुक्रवार तड़के एक मुठभेड़ हुई।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

तेलंगाना में भी लाएं जनसंख्या नियंत्रण बिल, BJP विधायक ने CM को लिखा पत्र

Next Story

मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना का मिला लाभ, विधवा के खाते में आये 10 लाख

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…