धर्मांतरण के शक में 4 ननों को ट्रेन से उतार रेलवे पुलिस ने की थी पूछताछ, केरल CM ने गृहमंत्री को लिखा पत्र

झाँसी: बीते शुक्रवार 19 मार्च को झांसी रेलवे पुलिस द्वारा हजरत निजामुद्दीन से पुरी जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस में दो ननों सहित चार महिलाओं को धर्म परिवर्तन के आरोप में ट्रेन से उतार कर पूछताछ का मामला गरमा गया है।

ईसाई नन के विरुद्ध हुई कार्रवाई से आक्रोशित केरल कैथोलिक विशप काउंसिल ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले की शिकायत की है। दूसरी तरफ केरल के मुख्यमंत्री ने भी गृह मंत्री अमित शाह से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।

क्या है पूरा मामलाा:

बीते शुक्रवार को उत्कल एक्सप्रेस से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ कार्यकर्ता ऋषिकेश से झांसी आ रहे थे। उसी ट्रेन में हजरत निजामुद्दीन से राउरकेला के लिए 4 ईसाई औरतें (2 नन एवं 2 ट्रेनी नन) यात्रा कर रही थी। ABVP कार्यकर्ताओं को शक हुआ कि 2 ईसाई नन, अन्य दो औरतों का धर्म परिवर्तन कराने के लिए ले जा रही थी।

कार्यकर्ताओं ने इस विषय में नन से बात भी करना चाहा लेकिन उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद शक और गहरा होने पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 182 डायल कर आरपीएफ कंट्रोल रूम को सूचना दी। आरपीएफ ने जीआरपीएफ को बताया जिसके बाद झांसी से प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

जांच में क्या पता चला:

रेलवे पुलिस द्वारा जांच में पता चला कि दोनों युवतियां राउरकेला उड़ीसा की है। वे दिल्ली में ट्रेनिंग कर रही थी। युवतियों के पास 2003 का बापटिज्म सर्टिफिकेट भी मिला जिससे पुष्टि हुई कि वे दोनों जन्म से ही इसाई थी, तथा उनका धर्म परिवर्तन नहीं किया जा रहा है। शक के निराकरण के बाद दोनों युवतियों एवं दोनों ननों को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

राहुल ने इसे ननों पर संघ परिवार के द्वारा हमला बताया:

राहुल ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, “केरल के ननों पर यूपी में हमला संघ परिवार द्वारा एक समुदाय को दूसरे के खिलाफ खड़ा करने और अल्पसंख्यकों को रोकने के लिए चलाए गए दुष्प्रचार का परिणाम है।”

केरल CM ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र:

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने देश के गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर झांसी में हुई इस घटना की निन्दा की और केंद्र से कार्रवाई करने की मांग की। पिनराई विजयन ने अपने पत्र में लिखा कि 150 बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा 2 ननों का उत्पीड़न निंदनीय है।

केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल ने जारी किया बयान:

केरल कैथोलिक बिशप ने बयान जारी कर कहा कि, चार ईसाई ननों को झांसी में बिना किसी कारण के हिरासत में ले लिया गया, केरल सरकार से अपील है कि वे इस घटना पर ध्यान दें। साथ ही आरोप लगाया कि महिलाओं को बिना किसी महिला पुलिस की उपस्थिति में हिरासत में लिया गया था।

गृह मंत्री ने दोषियों पर कार्रवाई करने का दिलाया भरोसाा:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को आश्वासन दिया कि, झांसी में केरल की चार ननों के साथ हुई बदसलूकी के मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी यह बात उन्होंने केरल में एक चुनावी रैली के दौरान कही।

+ posts
Previous Story

‘विस्फोटक पुलिस अधिकारी रखता है’: राष्ट्रपति से मिले केंद्रीय मंत्री अठावले, महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन पर सौंपा ज्ञापन

Next Story

‘30% मुस्लिम इकट्ठे हो जाएं तो 4-4 नए पाकिस्तान बन सकते हैं’: TMC नेता शेख आलम

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…