कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के मनाली से हुड़दंग व गुंडागर्दी की भयानक तस्वीरों सामने आई हैं जहां पंजाब के सैलानियों ने स्थानीय युवक पर तलवार से हमला कर दिया।
मनाली थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर ट्रैफिक को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि पंजाब के संगरूर जिले से आए 4 सैलानियों ने एक स्थानीय युवक पर तलवार से हमला कर दिया। वायरल वीडियो में सैलानी तलवारें लहराते दिखाए दे रहे हैं। इसके बाद यहाँ जाम की स्थिति बन गई।
पंजाब के संगरूर जिले के चार लोगों को पुलिस ने मनाली में एक स्थानीय पर हमला करने और ट्रैफिक जाम करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि युवकों ने बीच सड़क पर कार रोक दी और चलने को कहा तो वे तलवारें लेकर बाहर आ गए और लोगों से मारपीट करने लगे।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए कुल्लू एसपी गुरुदेव शर्मा ने कहा कि पंजाब के चार पर्यटकों को मनाली में लोगों पर तलवारों से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जब उन्हें अपनी कार को रिवर्स करने के लिए कहा गया, जिससे ट्रैफिक जाम हो रहा था; एक घायल हुआ है। आईपीसी और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।