महाराष्ट्र में अवैध रूप से रह रहे 40 बांग्लादेशी गिरफ्तार, महीने के अंदर तीसरी कार्रवाही

ठाणे: महाराष्ट्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जहाँ उन्होंने देश में अवैध रूप से रह रहे 40 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

ठाणे ज़िले के भिवंडी में पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 40 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ़्तार किया है। जिसकी जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी।

ठाणे के DCP योगेश चौहान ने बताया, “ये लोग बांग्लादेश से गलत तरह से दस्तावेज बनवाकर यहां आए थे। इनमें से एक के पास फर्ज़ी पासपोर्ट और लगभग सब के पास आधार और पैन कार्ड है।”

वहीं डीसीपी भिवंडी के मुताबिक, वे यहां फर्जी दस्तावेजों के आधार पर थे और भिवंडी और बाहरी इलाके में विभिन्न कंपनियों में काम कर रहे थे।

उन्होंने यह भी कहा कि मामला दर्ज किया गया है। उन्हें 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

उनमें से एक के पास नकली पासपोर्ट है, लगभग 90% के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड हैं। इस दौरान 28 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।

पिछले हफ्ते भी हुई थी गिरफ्तारी

बता दें कि इससे पहले 19 नवम्बर को भी भिवंडी में ही नौ बांग्लादेशी नागरिकों को कथित तौर पर बिना किसी वैध दस्तावेज के देश में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

सरावली के एक औद्योगिक एस्टेट में कपड़ा इकाई में कार्यरत आरोपियों के खिलाफ भारतीय पासपोर्ट अधिनियम और विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सारावली औद्योगिक क्षेत्र में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तार लोगों की पहचान सलीम अमीन शेख (30), रसल अबुल हसन शेख (27), मोहम्मद शाइन मोहम्मद अकबरलाई शेख (24), मोहम्मद मासूम शीदुल्ला इस्लाम (21), तरुणमणिराम त्रिपुरा (21), सुमन मनीराम त्रिबुप्रा (25) इस्माइल अबू ताहिर खान (19), आजम यूसुफ खान (19) और मोहम्मद आमिर अबू सूफिया खान (26) के रूप में हुई थी।

भायंदर में भी पकड़े गए थे अवैध बांग्लादेशी

इसी तरह की कार्रवाई में कुछ दिन पहले एमबीवीवी पुलिस ने भायंदर के गोविंद नगर इलाके से नौ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। जिनके खिलाफ नया नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दलित छात्रा खातिर अतिरिक्त सीट बढ़ाने का दिया निर्देश, फीस भी की जमा

Next Story

MP: CM शिवराज ने की सवर्ण आयोग की बैठक, कहा- सामान्य निर्धन वर्ग से सुझाव लेकर बनाएंगे कार्ययोजना

Latest from देश विदेश - क्राइम

भीम आर्मी नेता की सवर्णों को घर में घुसकर मारने की धमकी, कहा 6000 साल का लेंगे बदला, पुलिस बनी रही तमाशबीन

सहारनपुर: पुलिस लाइन देवबंद थाना क्षेत्र के मकबरा गांव में एक ब्राह्मण परिवार पर जानलेवा हमला…