कोटा: राजस्थान के कोटा स्थित एमबीएस अस्पताल में बीते दिनों चाकूबाजी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।
विकास पाठक, पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर ने बताया कि दिनांक 18 जुलाई को एमबीएसएच में हुई चाकूबाजी की घटना करने वाले मुल्जिमों को पकड़ने के लिये एक टीम का गठन किया गया था। जिसने प्रकरण में IPC की धारा 143, 307 में वांछित मुल्जिमों को कल गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि दिनांक 18 जुलाई को सिद्धार्थ शर्मा (18) नामक युवक हड्डी रोग वार्ड में अपने पिता की देख भाल कर रहा था तथा पड़ोस मे शरफरीन नाम की महिला भर्ती थी उसकी देखभाल शायरा व रुबीना नाम की महिला कर रहीं थी तथा सिद्वार्थ की माँ व शायरा के बीच बेड शीट को लेकर कहासुनी हो गई थी।
इतने में साहिल अली (24), शाकिर अली (19), शाहरुख (20), सोहेल खान (19), शालीक (19) आये जिन्होने सिद्धार्थ शर्मा पर चाकू से वार किया जिससे युवक घायल हो गया उसके गम्भीर चोटें आई व आरोपियों ने युवक सिद्धार्थ के साथ जान से मारने की नियत से मारपीट की।
इस रिपोर्ट पर एक मुकदमा धारा 143, 307 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान किया गया। दौराने अनुसंधान आरोपियों के विरुद्ध अपराध प्रमाणित पाया जाने पर मुल्जिमों साहिल अली, शाकिर अली, शाहरुख खान व शायरा, रुबीना को गिरफ्तार किया गया है।