-50 डिग्री की ठंड में हरियाणवी छोरी नें फ़तह की सबसे ऊँची दक्षिण अमेरिकी चोटी !

हरियाणा : -50 डिग्री वाली ठंड में दक्षिणी अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी पर हरियाणा की बेटी नें फ़तह किया।
देश के हरियाणा की बेटी अनीता कुंडू ने इतिहास रचा है। अनीता नें विश्व के छठे महाद्वीप दक्षिणी अमेरिका की सबसे ऊंची जिसकी ऊँचाई 7 हजार मीटर है उस अकोंकागोआ चोटी पर लगातार 13 दिनों की चढ़ाई के बाद फतह हासिल कर लिया है।
Anita Kundu, Averster

इस सफ़लता की जानकारी अनीता नें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा करते हुए कहा “मुझे आज बेहद ख़ुशी हो रही है कि मैंने हड्डियों को गला देने वाली ठंड (-50°), तेज़ हवाएं, कम ऑक्सीजन आदि अनेकों बाधाओं को पार करते हुए दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी अकोंकागुआ फ़तेह करके एक ओर उपलब्धि अपने देश के नाम करने में क़ामयाबी हांसिल की आज सुबह।”

हालांकि अनीता का इस क्षेत्र में पहला रिकॉर्ड नहीं है इससे पहले 36 दिन की कठिन तपस्या करके मई 2019 में दुुनिया के ऊंचे शिखर माउंटएवरेस्ट पर तीसरी बार अपने राष्ट्र के गौरव तिरंगे ध्वज को फहराने में कामयाब रही थीं।

उस दौरान अनीता अनेकों बार मौसम की मार झेली थीं, पर देशवासियों की दुवाओं से क़दमो को जमाए रखा, आख़िर शिखर तक पहुंचने में कामयाब रही थीं।
Anita Kundu 1st Indian Women to be Evrester from Nepal and China Side
आपको बता दें कि अनीता नेपाल व चीन दिशा से माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली भारतीय महिला हैं।
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘बच्चों को स्कूलों में पढ़ाई जानी चाहिए भगवद्गीता’- भारत सरकार के मंत्री का बयान

Next Story

गोवा: CAA पे मोदी सरकार के समर्थन में मुस्लिम नेता का कांग्रेस से इस्तीफा, 3 अन्य नें भी छोड़ी पार्टी !

Latest from अन्य खेल

ओलंपिक पदक विजेता लवलीना के नाम पर सड़क का नामकरण करेगी असम सरकार, गृह निवास में बनेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

गुवाहाटी: असम सरकार ने राज्य से पहला ओलंपिक पदक जीतने वाली लवलीना बोरगोहेन के नाम पर…