वहीं नीमच जिले की रामपुरा तहसील से आने वाले दलित युवक विक्रम सिंह बागड़े नें आरक्षण का बड़े स्तर पर लाभ ले चुके नेता और अधिकारियों का शिक्षा और सरकारी नौकरियो में आरक्षण खत्म करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका लगाई थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
मैं भी दलित हु मगर इन जैसे दलित नेताओ को शिक्षा और सरकारी नोकरियो में दिए जा रहे आरक्षण के खिलाफ हु।।जिस के लिए मेरी जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट में सम्मिलित हो गई है।आप जैसे राष्ट्रवादी लोगो की सहायता की जरूरत है बस https://t.co/9TxBjoJmGm pic.twitter.com/0LQtHXeiKF
— vikram kumar bagde (@BagdeShan) February 13, 2020