‘मोदी सरकार के समर्थन में उतरे महबूबा मुफ्ती के मंत्री, बोले- ‘370 हटी, J&K में एक भी मौत नहीं’

जम्मू कश्मीर : महबूबा मुफ्ती सरकार के  वित्तमंत्री नें धारा 370 फैसले पर तारीफ़ कर कहा सुरक्षा व्यवस्था के कारण कोई नुकसान नहीं।

जम्मू कश्मीर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं महबूबा मुफ्ती की पार्टी के नेता नें धारा 370 पर बड़ा बयान दिया है। PDP का हिस्सा रहे वरिष्ठ नेता अल्ताफ बुखारी नें एक बार फिर से धारा 370 पर मोदी सरकार का समर्थन कर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था की तारीफ़ करी है।

PDP से अलग हुए व महबूबा मुफ्ती सरकार में वित्त मंत्री अल्ताफ बुखारी ने पिछले दिनों, रविवार को अपने नए राजनीतिक दल “जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी” (JKAP) का एलान किया है। लगभग दो दर्जन नेता महबूबा मुफ्ती की PDP को छोड़कर ही अल्ताफ बुखारी की जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी का हिस्सा बने हैं।

प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग में अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व में जम्मू और कश्मीर की अपनी पार्टी के 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।

अल्ताफ बुखारी, नें पीएम से मुलाकात पर कहा कि “पीएम ने कहा कि कोई जनसांख्यिकीय (डेमोग्राफिक चेंज) परिवर्तन नहीं किया जाएगा। वो प्रतिबद्धता वाले व्यक्ति हैं। उनका दिल जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए धड़कता है। वो समझते हैं कि जम्मू-कश्मीर के लोग क्या चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जब हमने कहा कि हम बाकी कानूनों की तरह ही कानून चाहते हैं।”

मुलाकात के बाद अल्ताफ बुखारी से जब पूछा गया कि “विदेशी मीडिया नें रिपोर्टिंग कर कहा था कि अनुच्छेद 370 के हटने से हिंसा होगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ”, तो अल्ताफ नें कहा कि सबसे पहले, मैं उन लोगों को श्रेय दूंगा, जिन्होंने सड़क पर आने का विकल्प नहीं चुना। दूसरे, योजनाकारों को निश्चित रूप से इसका श्रेय।”

इसके आगे पूर्व PDP मंत्री नें 370 हटने से सुरक्षा व्यवस्था की तारीफें करते हुए दावा किया कि उसके बाद किसी की जनहानि नहीं हुई।

अल्ताफ बुखारी कहते हैं कि दूसरा योजना बनाने वाले लोगों को (शासन+प्रशासन) क्रेडिट दूंगा। अगर कोई मृत शरीर देखता तो हम लोग भी सामने नहीं आते, यह तो सुरक्षा इंतजाम है। हम तो यही मांग करते हैं कि जितना धैर्यपूर्वक व व्यवस्थित तरीके से 370 हटाने के बाद एक भी आदमी नहीं मरा। उसी तरह विकास पर जम्मू कश्मीर के विकास व पर्यटन के मसले पर प्रतिबद्ध लोगों को लाया जाए। और जो प्रशासन और लोगों के बीच खालीपन है उसे भी भरा जाए।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

हुर्रियत नेता यासीन मलिक ने ही की थी सेना के अफसर की हत्या, कोर्ट ने मामला चलाने का दिया आदेश

Next Story

देश के रक्षामंत्री नें कपिल मिश्रा का किया समर्थन, बोले- ‘बयान, रास्ता बंद होने की पीड़ा थी’ !

Latest from Falana Faultics

वसूली कांड: रक्षामंत्री राजनाथ बोले- महाराष्ट्र में हालात राष्ट्रपति शासन के ही हैं, लगता है सरकार नहीं चल पाएगी

मुंबई: महाराष्ट्र में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाए…

औरंगाबाद का नाम बदलने पर अगाडी सरकार में फूट, कांग्रेस मंत्री बोले सामाजिक एकता बनाए रखने के लिए विरोध करेंगे

मुंबई: महाराष्ट्र में औरंगाबाद के लिए शिवसेना के नाम बदलने वाले प्रस्ताव पर कांग्रेस भड़क उठी।…