JNU में ‘सावरकर मार्ग’ पे कालिख पोत लगाई ‘जिन्ना’ की फोटो, Left-NSUI कर रहे थे विरोध !

JNU कैंपस : वीर सावरकर मार्ग साइनबोर्ड पर कालिख पोतकर पाकिस्तानी जिन्ना की फोटो लगाई गई है, जिसका आरोप लेफ्ट पर है।

15 मार्च को वीर सावरकर के नाम से जिस मार्ग का नामकरण हुआ, आज उसमें कालिख पोतकर अज्ञात लोगों ने उसे जिन्नाह मार्ग नाम दिया है।

इस कृत्य पर JNU के राष्ट्रवादी संगठनों, ABVP नें इसके पीछे लेफ्ट छात्रों का हाथ बताया है। ABVP की महामंत्री निधि त्रिपाठी नें इसका कालिख पोतने पर वाम दलों को निशाना साधते हुए कहा कि “आप इनकी “भारत तोड़ो” मानसिकता समझ सकते हैं। ज्ञात हो कि भारत विभाजन में जिन्नाह को वैचारिक खाद-पानी भी कम्यूनिस्टों ने ही दी थी।”

ABVP नें आलोचना करते हुए कहा कि “JNU में लेफ्ट गैंग की तुकडे-तुकड़े मानसिकता हर किसी को एक बार फिर से दिखी है। स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर हमला करने के बाद, उन्होंने अब वीर सावरकर मार्ग साइनबोर्ड को हटाने का काम किया है। वामपंथियों को भरत के प्रतिष्ठित प्रतीक को अपमानित करने में कोई शर्म नहीं है। फिर, कोई आश्चर्य नहीं कि उन्हें भारत के सामान्य, राष्ट्र-प्रेमी नागरिकों से कोई समर्थन क्यों नहीं मिला ?”

दरअसल कैंपस में एक रोड का नाम बदलकर वीर सावरकर के नाम पर कर दिया गया था। ये रोड सुबनसीर हॉस्टल से होते हुए IIMC की तरफ जाती है।

उधर JNU के वामपंथी गुटों नें इस कदम का विरोध करना भी शुरू कर दिया था। JNU छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष नें  सावरकर के नाम पर रोड का विरोध करते हुए कहा था कि “यह JNU की विरासत के लिए शर्म की बात है कि इस व्यक्ति (सावरकर) का नाम इस यूनिवर्सिटी में दिया गया है। सावरकर और उनके लोगों के लिए यूनिवर्सिटी में न पहले कोई जगह थी, न कभी होगी।”

कल JNU में NSUI नेें भी वीर सावरकर सड़क के नामकरण का विरोध भी किया था। उन्होंने V.D. सावरकर मार्ग का नाम बदलकर B.R. अंबेडकर मार्ग कर दिया था।

इसपर NSUI के नेशनल सेक्रेटरी साइमन फारुखी नें सावरकर मार्ग का बहिष्कार करते हुए कहा कि “हम हमेशा राष्ट्र निर्माणकर्ताओं के मूल्यों को बनाए रखेंगे, न कि राष्ट्रों को विभाजित करेंगे।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री बोले- ‘सनातन धर्म की रक्षा के लिए एकजुट हों सभी हिंदू’

Next Story

देश के खिलाफ लगी ताकतों के खिलाफ उतरे DU के छात्र, CAA व NRC पर कर रहे है हर क्षेत्र का अध्यन- ऐसे जुड़िये

Latest from Falana Faultics

वसूली कांड: रक्षामंत्री राजनाथ बोले- महाराष्ट्र में हालात राष्ट्रपति शासन के ही हैं, लगता है सरकार नहीं चल पाएगी

मुंबई: महाराष्ट्र में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाए…

औरंगाबाद का नाम बदलने पर अगाडी सरकार में फूट, कांग्रेस मंत्री बोले सामाजिक एकता बनाए रखने के लिए विरोध करेंगे

मुंबई: महाराष्ट्र में औरंगाबाद के लिए शिवसेना के नाम बदलने वाले प्रस्ताव पर कांग्रेस भड़क उठी।…