नई दिल्ली: TV बाजार में चीनी कम्पनियों की सत्ता बेदखल करने के लिए नीतियों को संशोधित कर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्म निर्भर भारत मिशन को बढ़ावा देने के प्रयास में, सरकार ने भारत में रंगीन टेलीविजन के चीन जैसे सभी देशों के आयात को प्रतिबंधित कर दिया है। 59 व फिर 47 चीनी ऐप्स को बैन करने के बाद चीनी TV ब्रांड्स को बैन करने से चीन को बड़ा झटका दिया गया है।
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (DGFT) ने एक अधिसूचना में कहा कि रंगीन टेलीविजन की आयात नीति संशोधित कर निशुल्क से अब प्रतिबंधित कर दी गई है।
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार द्वारा नया कदम स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देने और गैर-जरूरी आयात में कटौती करने के लिए उठाया गया है। चीन और वियतनाम दो राष्ट्र हैं जो भारतीय बाजार में अधिकतम रंगीन टीवी भेजते हैं हैं। वाणिज्य विभाग के अनुसार, भारत ने वित्त वर्ष 2019 में 7,120 करोड़ रुपये का रंगीन टीवी आयात किया, जो 22.56 प्रतिशत घटकर 5,514 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, ऐसे टीवी के आयात वित्तीय वर्ष 2019 में 52.86 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
सुपर प्लॉक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, कोडक के निदेशक और सीईओ अवनीत सिंह ने कहा कि “डीजीएफटी की नई घोषणा भारत में विनिर्माण क्षमताओं में निवेश करने और अधिक रोजगार, प्रौद्योगिकी उन्नति और स्थानीय भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए होमग्रोन ब्रांडों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक कदम होगा।”
अवनीत ने ये भी कहा कि “यह एक स्वागत योग्य कदम है और पूर्ण आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए, हमें मूल्यवर्धन के पारिस्थितिकी तंत्र को पूरा करने की आवश्यकता है।”
लगभग 30 प्रतिशत टीवी विभिन्न देशों से आयात किए जाते हैं और लगभग 80-85 प्रतिशत टीवी घटक आयात किए जाते हैं क्योंकि कोई स्थानीय विनिर्माण नहीं है।
अवनीत ने आगे कहा कि भारत को टीवी मैन्युफैक्चरिंग को लगातार सपोर्ट करने के लिए कंपोनेंट और पैनल डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की जरूरत है। एक अन्य भारतीय टीवी निर्माता ने भी सरकार के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह भारतीय उपभोक्ताओं को बेहतर गुणवत्ता वाला उत्पाद प्रदान करेगा और देश में रोजगार के अवसर बढ़ाएगा।
India’s move to restrict TV imports reinforces Modi’s make locally drive – industry body https://t.co/DkpN7vGEvU pic.twitter.com/lAO7I4HGBN
— Reuters India (@ReutersIndia) July 31, 2020
अभिषेक जैन, टैक्स पार्टनर, ईवाई ने कहा कि “प्रतिबंधित श्रेणी में आयातकों से कई अन्य संभावित अनुमतियों या एनओसी के लिए उचित औचित्य की आवश्यकता होगी। उद्देश्य भारत सरकार की पहल को आत्मनिर्भरता पर विशेष ध्यान देना है। इस बीच, सरकार ने विदेशों से निवेश लाने और भारत में स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए कदम बढ़ाया है।”
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’