नई दिल्ली: जब देश में राम मंदिर का भूमि पूजन होने जा रहा उसी समय बाबर रोड का नाम बदलने की मांग आई है।
दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने राजधानी दिल्ली के बंगाली मार्किट में “बाबर रोड” का नाम बदलकर “5 अगस्त मार्ग” रखने की मांंग उठाई है।
मंत्री रह चुके गोयल ने मुग़ल बादशाह बाबर को राम मंदिर का विध्वंसक बताते हुए कहा कि “बाबर विदेशी आक्रांता था, उसने अयोध्या में राम मंदिर का विध्वंस करवाया। कल 5 अगस्त को अयोध्या में श्री राम के भव्य मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री करेंगे ऐसे में NDMC को बाबर रोड का नाम बदलना चाहिए।”
उन्होंने ये भी कहा कि “मैंने सरकार से माँग रखी है की बाबर एक विदेशी आक्रांता था। जिसने प्राचीन राम मंदिर का विध्वंस करवाया था। इसलिए दिल्ली के बंगाली मार्केट में बाबर रोड का नाम बदल कर 5 अगस्त मार्ग रखा जाना चाहिए।
दिल्ली के बंगाली मार्किट में “बाबर रोड” का नाम बदलकर “5 अगस्त मार्ग” रखा जाये। बाबर विदेशी आक्रांता था, उसने अयोध्या में राम मंदिर का विध्वंस करवाया।कल 5 अगस्त को अयोध्या में श्री राम के भव्य मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री करेंगे ऐसे में NDMC को बाबर रोड का नाम बदलना चाहिए। pic.twitter.com/1dHZk7p8rs
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) August 4, 2020
कल 5 अगस्त को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस ख़ुशी में दो दिन आज और कल शाम 7 बजे बंगाली मार्किट चौक पर गोयल दीये भी जलाएंगे।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’