‘राममंदिर में SC-ST-OBC का प्रवेश बंद होगा’: कांग्रेसी उदितराज नें फैलाई फ़र्जी ख़बर !

नई दिल्ली: राम मंदिर को लेकर कांग्रेस नेता ने फर्जी फोटो शेयर कर जातीय विद्वेष फैलाने की कोशिश की।

राम मंदिर को लेकर कई स्वघोषित दलित नेता व एक्टिविस्ट अभी भी अफवाह फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। क्यों कि हाल में कांग्रेस नेता उदितराज द्वारा संचालित संगठन ऑल इंडिया परिसंघ ने एक पोस्ट साझा की जिसमें दावा किया गया था कि “हिन्दू आर्मी नामक संगठन चलाने वाले सुशील तिवारी ने कहा है कि राम मंदिर में शूद्रों, एससी एसटी व ओबीसी का प्रवेश निषेध रहेगा, सभी लोग एक साथ आएं।”

इसी पोस्ट को साझा करते हुए उदितराज के संगठन ने लिखा “Sc-ST-OBC कितने हिंदू हैं, खुद तय करें। (तस्वीर- पत्रकार स्वतंत्र मिश्रा की फेसबुक वाल से)।”

वहीं इसी सुनील तिवारी की कथित पोस्ट को अन्य दलित एक्टिविस्ट व फ्रीलांस पत्रकार प्रशांत कनोजिया ने भी शेयर किया और कटाक्ष करते हुए लिखा कि “तिवारी जी का आदेश है।”

Fake Post Shared by Prashant Kanojiya

जब फ़लाना दिखाना की टीम ने इस पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए जांच शुरू की तो ये फोटो एडिट की हुई मिली जबकि हिन्दू आर्मी के सुशील तिवारी नामक फेसबुक पेज ने ठीक उसी बैकग्राउंड वाली पोस्ट साझा की थी जिसमें लिखा था कि “UPSC से इस्लामिक स्टडी को तुरन्त हटाकर वैदिक स्टडी जोड़ा जाए, सब लोग एक साथ आएं।”

Real post of Sushil Tiwari

हालांकि दलित एक्टिविस्ट द्वारा इस एडिटेड फोटो को शेयर करने के बाद प्रशांत कनोजिया को लपेटे में लेते हुए सुशील तिवारी ने कहा कि यदि “वो हिंसा भड़काने के लिए गिरफ्तार हो जाए तो इसे बोलने की आजादी पर हमला कह देगा।” बता दें कि कनोजिया ने बाद में ट्रोल होने के बाद चुपके से फोटो डिलीट भी कर डाली।


Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

                                                        
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बंगलूरू दंगों में नुकसान की वसूली के लिए योगी मॉडल अपनाएगी कर्नाटक सरकार, लगेंगे UAPA & गुंडा एक्ट !

Next Story

स्वरा भास्कर के खिलाफ अवमानना केस चलाने के लिए याचिका दायर, राममंदिर फ़ैसले पर की थी टिप्पणी

Latest from Falana Report