4 राष्ट्रीय मीडिया चैनल, 2 मीडिया समूह सहित दर्जनों पत्रकारों ने की अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की निंदा

मुंबई: पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में मीडिया संस्थान से जुड़े संगठन औऱ मीडिया हाउस भी उतर आए हैं।

2018 के एक मामले में आज पत्रकार अर्नब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने उनके मुम्बई आवास से गिरफ्तार कर लिया है। जिसका आज पूरे देश में विरोध शुरू हो गया है। इस विरोध में मीडिया से जुड़े संस्थान भी हैं।

आजतक ने जताया विरोध:

अर्नब मामले पर आजतक ने भी शासन प्रशासन की शक्ति का दुरुपयोग करार दिया है। चैनल ने कहा कि रिपब्लिक मीडिया समूह के एडिटर इन चीफ़ अर्नब गोस्वामी को रायगढ़ पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया है । आनन-फ़ानन में हुई गिरफ़्तारी से ये मामला राज्य की शक्तियों के दुरुपयोग का प्रतीत होता है। हम इसकी निंदा करते हैं।

डिजिटल मीडिया समूह की रिहाई की माँग:

उधर डिजिटल मीडिया के समूह IDMA ने बयान जारी कर माँग की है कि अर्णब गोस्वामी को तुरंत रिहा किया जाए और राज्य सरकार भारत की जनता को स्पष्टीकरण दे कि नागरिकों के अधिकारों का इस तरह से क्यों हनन किया जा रहा है।

जी न्यूज ने निंदा की:

जी न्यूज के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी ने कहा कि “आप जो कहते हैं, मैं उससे सहमत नहीं हो सकता, लेकिन मैं मौत का बचाव करूंगा, यह कहने का आपका अधिकार है।” वोल्टेयर के प्रसिद्ध शब्दों को पत्रकारों का मार्गदर्शन करना चाहिए। स्टेट ओवररीच खतरनाक है। मुक्त भाषण के लिए खड़े हों जय हिन्द!”

इंडिया टीवी, ट्रायल से सहमत नहीं पर:

इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा ने कहा कि “अर्नब की अचानक गिरफ्तारी की निंदा करता हूं। हालांकि मैं स्टूडियो ट्रायल की उनकी शैली से सहमत नहीं हूं, पर पत्रकार को परेशान करने के लिए राज्य की शक्ति के दुरुपयोग को भी स्वीकार नहीं करता। एक मीडिया एडिटर से इस तरह से व्यवहार नहीं किया जा सकता है।”

अगला कौन: टाइम्स नाऊ

टाइम्स नाउ के एडिटर इन चीफ राहुल शिवशंकर ने कहा कि “उससे सहमत हों या उससे असहमत हों लेकिन अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी एक लाइन को पार कर जाती है। कई पूछ रहे हैं कि अगला कौन है? मुझे कम से कम 2 मौकों की याद है जब पुलिस ने मुझे प्रेरित आरोपों में गिरफ्तार करने के लिए दिखाया था। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सर्वोच्च है। आत्मनिरीक्षण करें।”

एडिटर्स गिल्ड ने निंदा की:

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने बुधवार को रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी की ‘अचानक’ गिरफ्तारी की निंदा की और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मांग की कि गोस्वामी के साथ निष्पक्ष व्यवहार किया जाए और मीडिया की आलोचनात्मक रिपोर्टिंग के खिलाफ सरकारी ताकत का इस्तेमाल नहीं किया जाए।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘मुंबई पुलिस AK47 से लैस एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के साथ अर्नब को गिरफ्तार करने आई थी’- रिपब्लिक TV

Next Story

जर्मन शू कंपनी ने चीन छोड़ UP में शुरू किया उत्पादन, योगी की औद्योगिक नीति से हैं प्रभावित

Latest from सोशल डब्बा

पूजा पाठ करा रहे ब्राह्मणों को शिक्षक दिनेश कुमार मीणा ने दी भद्दी-भद्दी गालियां, विरोध करने पर दी Sc St एक्ट में फंसाने की धमकी

डुंगरपुर- राजस्थान के डुंगरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बेणेश्वर धाम में कर्मकांडी पुजारियों के…

ब्राह्मण समाज और ओबीसी वर्ग को भला बुरा कहने वाले दलित डाॅक्टर के खिलाफ मामला दर्ज, फोन पर नर्स से भी की थी अभद्रता

सागर- सोशलमीडिया पर ब्राह्मण और सवर्ण समाज को भला बुरा कहने और उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी…

ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में बांसवाड़ा के एसपी राजेश कुमार मीणा के खिलाफ यूपी के हाथरस में शिकायत दर्ज

उत्तरप्रदेश- हिन्दूवादी नेता दीपक शर्मा ने राजस्थान के बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के खिलाफ…

दलित संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिंदू मंदिर पर किया हमला, भगवा झंडों को उतार कर फहराये नीले झंडे

बेंगलुरु: कर्नाटक के कोलार जिले में एक हिन्दू मंदिर के परिसर में दलित संगठन द्वारा उत्पात…