उन्नाव: बीजेपी नेता और उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज द्वारा फेसबुक पर किए पोस्ट के जरिए एक वबाल खड़ा हो गया है।
उन्नाव के सांसद ने फेसबुक पर एक टिप्पणी पोस्ट करते हुए कहा, “जिस दिन बकरे के वगैर बक़रीद मनेगी उसी साल से पटाखों के वगैर दिवाली मनेगी। अतः प्रदुषण पर कोई ज्ञान न दें।”
इससे पहले के एक पोस्ट में, साक्षी ने बताया था कि वो कोरोना से संक्रमित हो। उन्होंने उन्नाव जिले में बांगरमऊ में चुनाव प्रचार के दौरान विवादास्पद बयान में, सवाल किया था कि मुसलमानों के लिए बड़े दफन मैदान और हिंदुओं के लिए छोटे श्मशान स्थल क्यों हैं और इसे भेदभाव कहा था। उन्होंने कहा था कि दफन और श्मशान स्थान जनसंख्या अनुपात के अनुसार होना चाहिए।