मुंबई: आज मुंबई आतंकी हमले की की वर्षी है देश उन वीरों को याद कर रहा है जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की जान बचाई थी।
वहीं आतंकी हमले की वर्षी पर राजनीतिक टिप्पणी भी सामने आई है। मध्यप्रदेश के तेजतर्रार भाजपा रमेश मन्डोला ने एक अखबार की कटिंग साझा करते हुए लिखा है कि “हमें ये भी याद है कि 26 नवम्बर की उस काली रात को जब पूरा देश अपने बहादुर सैनिकों के लिए प्रार्थना कर रहा था, तब राहुल गांधी नाम का एक बेशर्म इंसान दिल्ली के फार्म हाउस में एक पार्टी में झूम रहा था, नाच रहा था।”
ओबामा ने भी 26/11 व मनमोहन पर की थी टिप्पणी:
हालांकि मुम्बई हमले को लेकर हाल ही में वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह भी चर्चा में आए थे। जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी एक किताब में मुम्बई आतंकी हमले व तत्कालीन मनमोहन सरकार पर टिप्पणी की थी।
किताब के अनुुुसार तत्कालीन प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने 26/11 हमलों के बाद पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने के लिए कॉल का विरोध किया था, “लेकिन उनका संयम उन्हें राजनीतिक रूप से महंगा पड़ गया था,” और सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को आशंका व्यक्त की थी कि मुस्लिम विरोधी भावना बढ़ रही है, जिससे भाजपा मजबूत हुई है।
ओबामा ने दिसंबर 2010 में अपनी भारत यात्रा के दौरान सिंह के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए अपने संस्मरण में यह बात कही है। बहुप्रतीक्षित पुस्तक ‘ए प्रॉमिस लैंड’ का पहला खंड पिछले दिनों बुकस्टोर पर हिट हुआ।
किताब में कहा कि “उन्होंने (डॉक्टर मनमोहन सिंह) कहा कि बढ़ती मुस्लिम विरोधी भावना ने भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी, हिंदू राष्ट्रवादी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रभाव को मजबूत किया है।”