‘जुबानी जहर फैलाने वाले माफिया’: मुनव्वर राणा पर कार्रवाई करने का विचार करेगी शिवराज सरकार

भोपाल: शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार उनके विवादित बयानों के कारण कानूनी कार्रवाई कर सकती है।

आजकल अपने बयानों के चलते मुनव्वर राणा विवादों में हैं। हाल में उनका संसद गिराने के लिए उकसाने का एक और ट्वीट बयान विवादों में घिर गया है।

कानूनी कार्यवाही का विचार: गृहमंत्री

उधर मुनव्वर राणा के बयानों पर कार्रवाई की बात करते मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से कहा कि शायर मुनव्वर राणा जी आजकल जिस तरह की गैरजिम्मेदाराना बातें कर रहे हैं, उससे लगता है कि अब उम्र का असर हो चला है। ज़बानी जहर फैलाने वाले जो माफिया देश के अंदर हैं उनके बारे में सरकार गंभीरता से विचार करेगी कि समाज में जहर घोलने का निरंतर प्रयास करने वाले तत्वों के खिलाफ क्या कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकती है। 

संसद गिराने का उकसावा, फिर हटाया:

मुनव्वर राणा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मुनव्वर राना ने लिखा था, “इस मुल्क के कुछ लोगों को रोटी तो मिलेगी, संसद को गिरा कर वहां कुछ खेत बना दो…अब ऐसे ही बदलेगा किसानों का मुक़द्दर, सेठों के बनाये हुए गोदाम जला दो…मैं झूठ के दरबार में सच बोल रहा हूं, गर्दन को उड़ाओ, मुझे या ज़िंदा जला दो।”

मुनव्वर राणा के संसद गिराने के लिए उकसावे वाला ट्वीट सोशल मीडिया पर आलोचना का तगड़ा विषय बन गया था। हालांकि फौरन उन्होंने इस भड़काऊ बयान को हटा दिया।

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में, राणा के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसमें उन्होंने पैगंबर मुहम्मद के एक कैरिकेचर पर फ्रांस में हाल ही में हुई हत्याओं का कथित रूप से बचाव किया था। उन्होंने फ्रांस के नीस शहर के एक चर्च में चाकू से हमले में तीन लोगों के मारे जाने के बाद एक समाचार चैनल को दिए एक साक्षात्कार में विवादित टिप्पणी की थी।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मृत पक्षियों का सेम्पल लैब पहुँचाने अधिकारी आरपी तिवारी ने 350KM किया बाईक से सफर

Next Story

हिमालयी क्षेत्रों में ट्रेन का सपना सच, शिव मूर्ति वाले अद्भुत योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन से जम्मू को ट्रेन शुरू

Latest from चल चित्र

नवनियुक्त पुजारी की फर्जी फोटो वायरल करने के आरोप में कांग्रेस नेता पर FIR दर्ज, गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार

अहमदाबाद- अयोध्या में बन रहें राम मंदिर के नवनियुक्त पुजारी मोहित पाण्डेय की फर्जी और आपत्तिजनक…

टीवी सीरियल पुष्पा इंपाॅसिबल के मेकर्स पर दर्ज Sc-St एक्ट के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक, 15 जनवरी को अगली सुनवाई

नई दिल्ली- सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल “पुष्पा इंपाॅसिबल” के मेकर्स पर दर्ज…

सरकारी स्कूल के शिक्षक ने करवाचौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, विवाद बढ़ता देख मांगी माफी

राजस्थान- उदयपुर के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक द्वारा करवाचौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं…