भोपाल: शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार उनके विवादित बयानों के कारण कानूनी कार्रवाई कर सकती है।
आजकल अपने बयानों के चलते मुनव्वर राणा विवादों में हैं। हाल में उनका संसद गिराने के लिए उकसाने का एक और ट्वीट बयान विवादों में घिर गया है।
कानूनी कार्यवाही का विचार: गृहमंत्री
उधर मुनव्वर राणा के बयानों पर कार्रवाई की बात करते मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से कहा कि शायर मुनव्वर राणा जी आजकल जिस तरह की गैरजिम्मेदाराना बातें कर रहे हैं, उससे लगता है कि अब उम्र का असर हो चला है। ज़बानी जहर फैलाने वाले जो माफिया देश के अंदर हैं उनके बारे में सरकार गंभीरता से विचार करेगी कि समाज में जहर घोलने का निरंतर प्रयास करने वाले तत्वों के खिलाफ क्या कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकती है।
संसद गिराने का उकसावा, फिर हटाया:
मुनव्वर राणा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मुनव्वर राना ने लिखा था, “इस मुल्क के कुछ लोगों को रोटी तो मिलेगी, संसद को गिरा कर वहां कुछ खेत बना दो…अब ऐसे ही बदलेगा किसानों का मुक़द्दर, सेठों के बनाये हुए गोदाम जला दो…मैं झूठ के दरबार में सच बोल रहा हूं, गर्दन को उड़ाओ, मुझे या ज़िंदा जला दो।”
मुनव्वर राणा के संसद गिराने के लिए उकसावे वाला ट्वीट सोशल मीडिया पर आलोचना का तगड़ा विषय बन गया था। हालांकि फौरन उन्होंने इस भड़काऊ बयान को हटा दिया।
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में, राणा के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसमें उन्होंने पैगंबर मुहम्मद के एक कैरिकेचर पर फ्रांस में हाल ही में हुई हत्याओं का कथित रूप से बचाव किया था। उन्होंने फ्रांस के नीस शहर के एक चर्च में चाकू से हमले में तीन लोगों के मारे जाने के बाद एक समाचार चैनल को दिए एक साक्षात्कार में विवादित टिप्पणी की थी।