नई दिल्ली: पिछले दिनों फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप एवं अभिनेत्री तापसी पन्नू टैक्स चोरी के आरोप लगे। आयकर विभाग ने फिल्म जगत से जुड़ी इन हस्तियों के कई ठिकानों पर छापे भी मारे हैं।
वहीं आयकर विभाग की जांच को विभिन्न विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार का बदला बता दिया। प्रशांत भूषण से लेकर राहुल गांधी तक ने सरकार पर निशाना साधा। प्रशांत भूषण ने कहा कि इस आपसी ने जो सरकार विरोधी ट्वीट किए उनसे उसका बदला लेने के लिए सरकार संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल कर विरोध की आवाज दबा रही है, जो कि यह पहली बार नहीं है कि किसी बॉलीवुड सेलेब्स पर आयकर विभाग का छापा पड़ा हो, इससे पहले भी एकता कपूर माधुरी दीक्षित प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ जैसी बड़ी फिल्म हस्तियों पर रेड पड़ी और छापेमारी हुई।
टैक्स चोरी के मामले में सितारों की मुंबई और पुणे समेत लगभग 80 ठिकानों पर छापेमारी गई। शुरू में जांच का दायरा केवल अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू थे लेकिन आई टी की जांच के दायरे में लीडिंग प्रोडक्शन हाउस फैंटम फिल्म्स भी मुख्य रूप से आ गया है।
फैंटम कैंसर के हिस्सेदार में अनुराग कश्यप, मधु मंटेना, विकास बहल और विक्रमादित्य मोटवानी हैं। इन्हीं चारों ने मिलकर 2010 में फैंटम फिल्म्स नाम के प्रोडक्शन हाउस को लांच किया। अब आईटी के रडार के पर अनिल अंबानी की रिलायंस एंटरटेनमेंट भी जिसकी फेंटम फिल्म्स में 50% हिस्सेदारी है।
आपको बता दें कि पिछले सालों में अनुराग कश्यप और तापसी की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा कमाई नहीं की लेकिन उसी अनुपात में बल्कि ज्यादा तेजी से दोनों की संपत्ति प्रॉपर्टी में बढ़ोतरी हुई जिसके बाद से दोनों आयकर विभाग के रडार पर थे। आईटी ने इन सभी लोगो के मोबाइल फोन जप्त किए और जांच में पाया कि मोबाइल से अधिकतर डाटा डिलीट किया जा चुका है।
आयकर विभाग ने कहा कि एक्सपर्ट्स की मदद से दोनों की व्हाट्सएप डाटा के बैकअप लिया जा रहा है। अनुराग व तापसी से पूछताछ हो रही है जहां उनकी फिल्म की शूटिंग चल रही है।