कानपुर: कानपुर जिले में दलित युवक द्वारा एक युवती पर जबरन शादी का दबाव बनाने व मना करने पर एससी एसटी एक्ट लगाने का मामला सामने आया है। घटना जिले के जूही थाना के अंतर्गत आने वाले जूही बम्बुरहिया इलाके की है जहां रोहित गौतम नाम का एक 30 वर्षीय युवक रितिका मिश्रा(बदला हुआ नाम) को आये दिन शादी करने के लिए धमकाता रहता है।
पीड़िता के अनुसार आरोपी युवक उसे कॉलेज जाने के दौरान कई बार छेड़ भी चूका है व अपने साथ जबरन संबंध बनाने को कहता है। पीड़िता ने जब इसकी शिकायत रोहित के परिजनों से करी तो उन्होंने उसे व उसके परिवार को ही एससी एसटी एक्ट के झूठे मुक़दमे में फसा दिया। जिससे परिजन डर के साये में जीने को मजबूर है।
पिछले 4 वर्षो से कर रहा था शादी के लिए परेशान, मना करने पर सरेराह जड़ा था थप्पड़
रोहित गौतम बीते कई वर्षो से उसका पीछा कर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिशे कर रहा था। जिसपर आपत्ति जताने व शादी से इंकार करने पर आरोपी युवक ने सरेराह पीड़िता को थप्पड़ भी मारा था। प्रकरण की शिकायत पीड़ित पक्ष द्वारा थाने में की गई थी।
पेट्रोल छिड़क कर जान से मारने की दे चूका है धमकी
पुलिस में शिकायत करने के बाद 18 दिन के लिए युवक को जेल भी भेजा जा चूका है। बावजूद उसके उसका ब्राह्मण लड़की से विवाह करने का भूत नहीं उतर रहा है। जेल से छूटने के बाद पीड़िता को आरोपी द्वारा तेजाब व पेट्रोल से जलाने तक की धमकी दी जा चुकी है।
एससी एसटी एक्ट लगने के बाद पीड़िता ने करी आत्महत्या की कोशिश
शादी का विरोध व पुलिस में शिकायत करने से आग बबूला हुए दलित युवक ने युवती व उसके परिवार के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। युवक के परिवार द्वारा दलित होने के चलते भेदभाव करने के भी आरोप लगाए गए है। मामले से क्षुब्द युवती ने अपनी हाथ की नस काटकर जान देने का भी प्रयास किया। परिजनों के अनुसार अब उन्हें लम्बे समय के लिए जेल जाने का डर सता रहा है।
पुरे मोहल्ले में सिर्फ एक परिवार है ब्राह्मण
युवती के अनुसार यह भेदभाव उसके साथ उसकी जाति की वजह से किया जा रहा है। जिसकी लिखित में सुचना उसने पुलिस को भी दी थी। तहरीर के अनुसार उसके आस पास के सभी घर अनुसूचित जाति के है जिसके चलते उसके साथ आये दिन ऐसी हरकत होती है। युवती ने हमें बताया कि ब्राह्मण होने के चलते उसे यह सजा मिल रही है।