राजस्थान: मंदिर गुरूद्वारों में करता था चोरी, पुजारी की शिकायत पर आरोपी फरजंद अली गिरफ्तार

हनुमानगढ: राजस्थान के हनुमानगढ़ में मंदिर से चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस थाना हनुमानगढ जंक्शन सिविल लाईन मन्दिर मे हुई चोरी के आरोपी को 24 घण्टे मे गिरफतार किया गया है, चोर से चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है।

दरअसल 3 अप्रैल को हेमराज शास्त्री निवासी सिविल लाईन हनुमानगढ जंक्शन ने रिपोर्ट दी कि वो शिव भगवान मन्दिर सिविल लाईन हनुमानगढ जंक्शन के पुजारी हैं। वो 2 अप्रैल की रात्री को मन्दिर को ताला लगाकर घर चले गए थे, वो सुबह 6.00 बजे मन्दिर पर गए तो देखा कि मन्दिर के गेट का ताला खुला हुआ था। कोई अज्ञात व्यक्ति में घुसकर एक चांदी का लोटा, चांदी का छत्र, डमरू, दान पात्र में से नगदी वगैरा चुरा ले गया।

वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर तफतीश मनीष कुमार हैड कानि द्वारा शुरू की गई। प्रीति जैन आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला हनुमानगढ, द्वारा प्रकरण के खुलासे हेतु दिशा निर्देश प्रदान किये गये।

जस्साराम बोस आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सैक्टर हनुमानगढ व प्रशान्त कौशिक आरपीएस वृताधिकारी वृत हनुमानगढ के निर्देशन में मन नरेश गेरा पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना हनुमानगढ जंक्शन द्वारा टीम गठित कर प्रयास शुरू किये गये मुखबिरान को सक्रिय किया गया।

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई। पूर्व मे चालान शुदा नकबजनो को चैक किया गया। टीम द्वारा सफलता हासिल करते हुए मुल्जिम ( 1 ) फरजंद अली पुत्र नासिर अली उम्र 27 साल निवासी वार्ड न 07 किकरवाली पुलिस थाना संगरिया को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक मुलजिम आला दर्जे का नशेडी व नकबजन है जो मंदिर, गुरूद्वारे मे चारी करता है। प्रकरण हाजा मे अनुसंधान जारी है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

राजस्थान के किसान ने विकसित की आम की क़िस्म, बारहों महीने आता है फल, देश विदेश से मिले 8000 ऑर्डर

Next Story

J&K: कुपवाड़ा में टला बड़ा आतंकी हमला, सुरक्षा बलों ने जामा मस्जिद के पास से बरामद किए विस्फोटक

Latest from राजस्थानी रण

टोंक डीएसपी को हटाये जाने पर ब्राह्मण समाज का विरोध प्रदर्शन, कहा राजनैतिक दबाव के चलते किया गया निलंबित

टोंक- राजस्थान के टोंक जिले में डीएसपी रूद्र प्रकाश शर्मा को निलंबित करने पर ब्राह्मण समाज…