घर गहने बेचने को तैयार, महंत नरसिंहानंद की गर्दन काटने पर ईनाम घोषित करने वाला दानिश गिरफ्तार

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में गर्दन काटने पर इनाम की बात कहने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गाजियाबाद स्थित डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती की गर्दन काटने वाले को 51 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा करने वाले आरोपित को मोहम्मद दानिश को थाना रेलवे रोड पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने वीडियो वायरल होने के कुछ ही घंटे में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की है। पुलिस के अनुसार रेलवे रोड थाना क्षेत्र के मकबरा डिग्गी निवासी युवक मोहम्मद दानिश ने बुधवार शाम इस बाबत वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल की थी।

इसमें डासना स्थित देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती का सिर काटने वाले को 51 लाख देने की घोषणा की थी। एएसपी कैंट ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में यति नरसिंहानंद की वीडियो बयान के उपरांत मेरठ निवासी मोहम्मद दानिश ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया था। महंत पर आरोप है कि उन्होंने पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ अपनी टिप्पणियों के माध्यम से मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया।

 दानिश वायरल वीडियो में यति नरसिंहानंद को धमकी देते हुए सुना जा सकता है और कहता है कि उसने गलत लोगों से पंगा लिया है। उसका कहना है कि पुजारी को ‘दुनिया बनाने वाले’ के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए था और इसके लिए उसे परिणाम भुगतने होंगे। 

यति नरसिंहानंद की टिप्पणियों से भड़के, दानिश ने दावा किया कि यदि मौका दिया जाता है तो वह यति नरसिंहानंद का स्वयं सर धड़ से अलग कर देगा। हालांकि, यदि कोई और व्यक्ति पुजारी के सिर को काटता है, तो वह उस व्यक्ति को 51 लाख रुपये से पुरस्कृत करने के लिए अपने घर और गहने बेच देगा।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कोर्ट का काशी विश्वनाथ मंदिर से सटे ज्ञानवापी मस्जिद के ASI सर्वेक्षण का आदेश, योगी सरकार उठाएगी खर्चा

Next Story

पाकिस्तान में 22 साल की हिंदू लड़की का अपहरण, घर से ब्यूटी पार्लर निकली थी लड़की

Latest from उत्तर प्रदेश

जिंदा होने के सबूत देने में जुटे बुजुर्ग की मौत: सरकारी दस्तावेज़ों में मृत घोषित, 18 महीने से राशन से वंचित

सोनभद्र: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काडाड गांव में एक मार्मिक घटना सामने आई है, जिसमें 70…