प्रतापगढ़ – उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में उधार दिए गए पैसो को मांगना एक युवक को भारी पड़ गया। आरोपियों ने पैसा मांगने गए दो युवकों को लाठी डंडे व फावड़े से पीट पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया जिसमें एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं मृतक के साथी की हालत भी गंभीर है।
घटना कंधई थाना क्षेत्र के बारी खुर्द गांव की है जहां दलित जाति से आने वाले आरोपियों ने निर्मल पांडेय (35 वर्ष) को उधार लिए पैसे मांगने पर पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बीच-बचाव करने आये उसके साथी अनुराग सिंह (28वर्ष) को भी पीटकर अधमरा कर दिया गया। दोनों को पैसे देने के बहाने आरोपियों ने अपने घर बुलाया था जहां उन्हें रात के अँधेरे में पीटकर खेतो में फेंक दिया गया था।
घटना की रात पैसे देने के बहाने बुलाया, फिर कर दी हत्या
मुख्य आरोपी शीतला सरोज ने 8 अप्रैल की रात पैसे देने के बहाने निर्मल पांडेय को अपने घर पर बुलाया था। जानकारी के मुताबिक निर्मल अपने साथी अनुराग सिंह के साथ बाइक लेकर शीतला सरोज से मिलने बारी खुर्द गया था। सभी शीतला सरोज के घर में रुककर बातचीत कर रहे थे। रात करीब 12.30 बजे निर्मल व अनुराग घर जाने के लिए निकल ही रहे थे तभी शीतला सरोज ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर लाठी-डंडे व फावड़े से निर्मल व अनुराग पर हमला कर दिया। जिससे निर्मल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि अनुराग अधमरा हो गया। शोर-शराबा सुनकर बस्ती के इकट्ठा होने लगे तो शीतला सरोज और उसके परिजनों ने अपने घर से करीब सौ मीटर दूर गेहूं के खेत में दोनों को मरा समझकर फेंक कर फरार हो गए।
अनुराग को मरा छोड़ भागे थे आरोपी, सुबह होश आने पर फ़ोन कर दी जानकारी
आरोपियों की पिटाई में निर्मल पांडेय ने दम तोड़ दिया था लेकिन अनुराग की सांस चल रही थी। हत्यारों ने दोनो को मरा समझ गेंहू के खेत में फेक दिया था। खेत में फेंकने के बाद सभी वापस लौट रहे थे। तभी एक आरोपी ने कहा कि दोनों जिंदा है कि मर गए हैं। फिर से देख लो। यह सुनते ही दो लोग लौटे और उनकी सांस चेक करने लगे। घायल अनुराग ने उनकी बात सुनकर अपनी सांसे रोक ली। अनुराग को आरोपियों ने हिलाया डुलाया भी मगर वह मरने का नाटक करता रहा। जिसके चलते उसकी जान बची। हालांकि हत्यारोपियों के जाने के बाद वह बेहोश हो गया। होश आया भी तो अंधेरा होने के चलते दर्द से कराहते हुए गेहूं के खेत में पड़ा रहा। उजाला होने पर उसने निर्मल के भाई को फोन कर घटना की सारी जानकारी दी।
पैसे लेकर वापस मांगने पर देता था एससी एसटी एक्ट की धमकी
बारी खुर्द के लोगो ने बताया कि शीतला सरोज कई लोगो से पैसा लेकर पैसे का हेर फेर करता था व मांगने पर एससी एसटी एक्ट लगाने की धमकी देता है। पिछले 2 सालो से लोगो के पैसे लेकर उसने इसे धंधा बन लिया था। आरोपियों ने निर्मल पांडेय से भी पैसे ले रखे थे। लेकिन धमकियों के बावजूद निर्मल अपना पैसा वापस मांग रहा था।
पुलिस नहीं कर पाई एक भी आरोपी की गिरफ़्तारी
घटना के तीन दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस एक भी आरोपी की गिरफ़्तारी करने में सफलता हासिल नहीं कर पाई है। आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए थाना स्तर पर विभिन्न टीमों का गठन किया गया है।
Vivek is an ordinary man who breaks unusual news.