अमेठी: प्रधानी का चुनाव जीत विजय जुलूस में बजाया पाकिस्तान परस्त गाना, प्रधान इमरान समेत 6 गिरफ्तार

अमेठी: उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव में जीत के बाद जुलूस निकालने पर रोक लगा रखी है। इसके बावजूद प्रदेश के कई अलग अलग जगहों पर विजयी प्रत्याशियों ने जुलूस निकाला।

ऐसे ही एक मामले में अमेठी जिले के गौरीगंज ब्लॉक क्षेत्र में एक ग्राम प्रधान के द्वारा जीत के बाद समर्थकों के साथ निकाले गए जुलूस में पाकिस्तान के संबंध में बजाए गए गाने का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने निर्वाचित ग्राम प्रधान समेत पांच नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ देशद्रोह समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भादर ब्लॉक के मंगरा गांव निवासी इमरान खान प्रधान पद पर विजयी हुए हैं।

जीतने के बाद प्रधान ने समर्थकों के साथ जुलूस निकाला। विजय जुलूस में पाकिस्तान के नाम वाले एक गाने के साथ कई देशविरोधी शब्दों के प्रयोग का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई।

एसपी के निर्देश पर रामगंज थाने की पुलिस ने वायरल वीडियों की जांच की तो वह मंगरा ग्राम प्रधान के विजय जुलूस का मामला पाया गया। इसके बाद कार्यवाहक प्रभारी चंद्रहाश शुक्ल ने निर्वाचित प्रधान इमरान खां, जाकिर पुत्र अहमद, मशूद, मकसूद, इशिताक व 50 अज्ञात के खिलाफ देशद्रोह समेत कई गंभीर धाराओं में केस पंजीकृत किया गया है।

प्रभारी एसओ ने बताया कि वीडियो में बज रहे गाने के साथ अन्य पहलुओं की जांच व विजय जुलूस में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। नामजद के साथ अन्य अभियुक्तों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

डीएम ने एसडीएम अमेठी को सौंपी जांच

देश विरोधी गाना बजाकर विजय जुलूस निकालने का वायरल वीडियो देखने के बाद डीएम अरुण कुमार भी हरकत में आ गए। डीएम ने पूरे प्रकरण की जांच एसडीएम अमेठी महात्मा सिंह को सौंपी है। जांच के बाद कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

6 आरोपी गिरफ्तार:

आज दिनांक 7 मई को उप निरीक्षक ममता थाना रामगंज मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर धारा 153 बी, 188, 269, 270, 171 एच IPC व धारा 03 महामारी अधिनियम में वांछित 06 आरोपी 1. अभियुक्त इमरान पुत्र आशिक अली, 2. जाबिर उर्फ हिफजुर्र रहमान पुत्र अहमद, 3.मकसूद पुत्र मुस्ताक, 4. इश्तिखार पुत्र मुस्ताक, 5. अलीम पुत्र फतेह, 6. शाहरूख खान पुत्र फारूखान निवासीगण मंगरा थाना रामगंज जनपद अमेठी को मिर्जा का पुरवा मंगरा तिराहा के पास से समय करीब 11:10 बजे दिन में जुलूस में शामिल 3 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना रामगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

+ posts

Young Journalist covering Rural India, Investigation, Fact Check and Uttar Pradesh.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दिल्ली: मशहूर ‘खान चाचा रेस्तरां’ में छापा मार पुलिस ने जब्त किए 96 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

Next Story

बंगाल हिंसा पर बोला RSS- शांति कायम करने हेतु केंद्र सरकार उठाए आवश्यक हर संभव कदम

Latest from चुनावी पेंच

यूपी निकाय चुनाव में सरकार को झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बिना ओबीसी आरक्षण चुनाव कराने के दिए निर्देश

लखनऊ- उत्तरप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है…

गोवा में भाजपा ने किया मुफ्त गैस का वादा साथ ही पेट्रोल और डीजल पर तीन साल के लिए राज्य शुल्क में कोई वृद्धि नहीं

गोवा: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को आगामी गोवा विधानसभा चुनावों…