मुंबई: अभिनेत्री मुनमुन दत्ता, जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से बबिताजी के नाम से मशहूर हैं, एक जातिवादी शब्द का इस्तेमाल कर मुश्किल में फंस गई हैं।
मुनमुन ने विवादित वीडियो को ऑनलाइन पोस्ट किया था जिसके बाद लोगों ने शब्द पर भारी आपत्ति जताई और कार्रवाई की मांग की। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर #ArrestMunmunDutta भी ट्रेंड करने लगा।
बता दें कि मुनमुन दत्ता ने एक वीडियो साझा किया जहां वह अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत करती हुई नजर आ रही हैं। अपने मेकअप के बारे में बात करते हुए वह कहती हैं, “लिप टिंट को हलका सा ब्लश की तरहा लग रहा है क्योंकि मैं YouTube पे आने वाली हूं और मैं अच्छा दिखना चाहती हूं। भ*** की तरह नहीं दिखना चाहती हूं।”
हालांकि विवाद बढ़ने के बाद मुनमुन ने सोशल मीडिया पर स्पष्टीकरण जारी किया है। बयान में उन्होंने कहा “यह एक वीडियो के संदर्भ में है जिसे मैंने कल पोस्ट किया था जहां मेरे द्वारा इस्तेमाल किए गए एक शब्द का गलत अर्थ लगाया गया है। यह अपमान, धमकी, या किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने के इरादे से कभी नहीं कहा गया था।”
आगे उन्होंने कहा “मेरी भाषा के अवरोध के कारण, मुझे सही मायने में शब्द के अर्थ के बारे में गलत जानकारी थी। एक बार जब मुझे इसके अर्थ से अवगत कराया गया तो मैंने तुरंत वह भाग को निकाल दिया। मेरा हर जाति, पंथ या लिंग से हर एक व्यक्ति के लिए अत्यंत सम्मान है और हमारे समाज या राष्ट्र में उनके अपार योगदान को मैं स्वीकार करती हूँ।”
अंत में उन्होंने कहा “मैं ईमानदारी से हर एक व्यक्ति से माफी मांगना चाहती हूँ जो शब्द के उपयोग से अनजाने में आहत हुए हैं और मुझे उस के लिए खेद है।”