भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में थाना ऊंज के अंतर्गत आने वाली ग्रामसभा पिलखुना निवासी भरत मिश्रा पुत्र छोटेलाल मिश्रा को अंकित कुमार पुत्र वंशीधर ने फेसबुक पर गोली मारने की धमकी दी है।
दरअसल मामले की शुरुआत ग्रामसमाज की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को लेकर हुई। आरोप है कि भू-माफिया बंशीधर हरिजन ने ग्रामसमाज की जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया हुआ है। जोकि गांव के ही श्यामधर हरिजन और बुलबुल हरिजन के नाम पट्टा भी है।
अवैध अतिक्रमण से पीड़ित श्यामधर हरिजन और बुलबुल हरिजन के बुलाने पर भरत मिश्र ग्राम प्रधान के साथ मौके पर गए हुए थे। जहाँ भरत मिश्रा ने झगड़े में सुलह करवाने के लिए बंशीधर को लेखपाल कानून-गो बुलाकर माप कराने के लिए बोला। ग्रामप्रधान विनोद मिश्रा ने भी बंशीधर को समझाने की कोशिश की। किन्तु उसने इनकी एक न सुनी उल्टे बंशीधर के पुत्र अंकित वर्मा ने भरत को मुझे गोली मारने की धमकी दे डाली।
आरोप है कि, भरत मिश्रा ने जब इसका विरोध किया तो दोनों पिता पुत्र ने मिलकर उनपर हमला कर दिया। जिसका वीडियो भी पीड़ित के पास सुरक्षित रखा हुआ है। साथ ही पीड़ित भरत मिश्रा को अंकित द्वारा सोशल मीडिया पर भी जान से मारने की धमकी दी गयी। आरोपी पक्ष द्वारा भरत मिश्रा पर SC ST एक्ट लगाने की भी धमकी दी गयी। आरोप है कि, बंशीधर ने भरत मिश्रा पर झूठा SC-ST एक्ट लगाने के लिए थाने पर आवेदन भी दिया। पिलखुना रोही उँज़ ज्ञानपुर भदोही के रहने वाले भरत मिश्रा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से भी जुड़े हुए है।
भू माफिया है आरोपी
आसपास के क्षेत्र के लोगों ने बताया कि आरोपी बंशीधर ने ग्राम समाज की 15-20 बिस्वा जमीन पर अवैध कब्ज़ा कर रखा है। जिस जमीन को लेकर ताज़ा विवाद चल रहा है वह भी श्यामधर हरिजन और बुलबुल हरिजन के नाम पट्टा है। आरोपियों के दबंग होने की वजह इसके खिलाफ कोई भी आवाज नहीं उठाता।
आरोपी बंशीधर के पुत्र अंकित ने फेसबुक पर तमंचे की तस्वीर डालकर भरत मिश्रा को धमकी दी है। साथ ही आरोपियों ने भरत को SC ST एक्ट लगाने की भी धमकी दी है। जिसके बाद भरत और उसका परिवार डर के साए में जीने को मजबूर है। दबंग पिता-पुत्र की धमकी से डरा हुआ पीड़ित परिवार अपने परिवार की सुरक्षा के लिए प्रशासन से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगा रहा है।
Young Journalist covering Rural India, Investigation, Fact Check and Uttar Pradesh.