UP: 3 माह पहले हुई अंधी हत्या के आरोपी गिरफ्तार, आरोपी ईनाम क्राइम पेट्रोल देखकर कर चुका था हत्या का प्रयास

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में थाना गागलहेडी पुलिस ने 3 महीने पहले हुए ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा करते हुए 3 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक दिनांक 22 फरवरी, 2021 को मृतक के बेटे गुलबहार द्वारा थाना गागलहेड़ी पर लिखित तहरीरी सुचना दी गयी कि दिनांक 21 / 22.2.2021 की रात्रि को उसके पिता महमूद उर्फ मूदा पुत्र पीक निवासी ग्राम सुनेहटी खडखडी को अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गई है।

जिसके सम्बन्ध में थाना गागलहेडी पर एक केस धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा उपरोक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना गागलहेड़ी को निर्देशित किया गया।

जिसके क्रम में दिनांक 23 मई को पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर सहारनपुर के नेतृत्व में थाना गागलहेड़ी पुलिस द्वारा बडुली तिराहा के पास से उक्त घटना में शामिल 03 अभियुक्त 1- ईनाम अली पुत्र स्व. महमूद उर्फ मूदा निवासी ग्राम सुनेहडी खडखडी थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर 2- नसौर पुत्र पौरु निवासी ग्राम सुनेहटी खडखडी थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर व अभियुक्त 3- फैजान पुत्र नसीर निवासी ग्राम सुनेहटी खडखडी थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर को समय 21:40 बजे गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल व एक अदद तमंचा 315 बोर भी बरामद किया गया। घूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त ईनाम उपरोक्त ने बताया कि क्राइम पेट्रोल व फिल्मो को देखकर अपने चाचा नसीर व चचरे भाई फैजान की मदद से मृतक महमूद उर्फ मूदा को मारने का दो तीन बार प्लान किया, परन्तु सफल नहीं हो पाया।

ईनाम उपरोक्त द्वारा सभी जानने वालों को फोन पर बताना कि मेरा मोबाईल खो गया है। जिससे लोकेशन भी ना मिल पाए और अपने आप को बाहर बताना कि मैं बाहर हूँ चुपके से आकर अपने चाचा व चचेरे भाई की मदद से अपने पिता की हत्या रात के अंधेरे मे जमीन व सम्पति के लालच में हत्या कर आला कत्ल (बसौली) व तमंचा छुपा कर निकल भागना ताकि किसी को कोई शक ना हो।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बिहार: मुजफ्फरपुर के किसानों से प्राप्त शाही लीची की इस मौसम की पहली खेप ब्रिटेन को निर्यात

Next Story

भारत व इजराइल ने कृषि में सहयोग के लिए 3 साल की कार्य योजना पर किए हस्ताक्षर

Latest from देश विदेश - क्राइम

भीम आर्मी नेता की सवर्णों को घर में घुसकर मारने की धमकी, कहा 6000 साल का लेंगे बदला, पुलिस बनी रही तमाशबीन

सहारनपुर: पुलिस लाइन देवबंद थाना क्षेत्र के मकबरा गांव में एक ब्राह्मण परिवार पर जानलेवा हमला…