अलीराजपुर: मध्यप्रदेश के आलीराजपुर जिले में एक आदिवासी युवती को उसके ही भाई और पिता द्वारा बेरहमी से पीटने के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 4 रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना जिले के थाना बोरी अंतर्गत बड़ी फुटतालाब की है जहां बीते 28 जून को फरियादी पीड़िता को परिजनों व रिश्तेदारों ने सिर्फ इसलिए मारा पीटा क्योंकि पीड़ित लड़की बिना बताए मामा के यहां चली गई थी। घरवालों को शक हुआ कि वह भाग गई है। इसके बाद आरोपियों ने युवती को पेड़ से लटकाकर और जमीन पर पटक कर डंडों से बुरी तरह पीटा।
हमारी टीम को मिली FIR के मुताबिक पीड़ित युवती ने कहा कि “मैं ग्राम भुरछेवड़ी में रहती हूं। मैं अनपढ़ हूँ, स्कूल नहीं गई हूँ। मेरी उम्र 19 साल है मेरे पिता केलसिंह ने मेरी शादी ग्राम भुरछेवड़ी के तड़वी के लड़के कांदू से तीन महीने पहले की थी। मेरा पति मुझे साथ में मजदूरी करने गुजरात नहीं ले गया था तो मैं नाराज होकर मेरे माँ के भाई (मामा) निवासी आम्बी के साथ चली गई थी।”
“मेरे पिता केलसिंह व मेरे काका के लड़के कारम पिता रिछु व बुआ का लड़के दिनेश पिता मांगतिया, उदय पिता वेस्ता मेरे बाबा के लड़के ने मुझे दिन सोमवार तारीख 28/06/21 को घर बड़ी फुटतालाब लेकर आये बोले कि तू बिना बताये क्यों भुरछेवड़ी से चली गई थी। तेरे ससुराल वाले हमे परेशान करते हैं। सही बता नहीं तो मा#&% तुझे जान से खत्म कर देगे। शंका पर उक्त चारों ने मार पीट किया जिससे दोनो पैर में चोट आई है। घटना आस पास के लोगो ने देखी है।”
वहीं घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के जनसंपर्क विभाग के हवाले से कहा गया कि जिला अलीराजपुर, थाना बोरी अंतर्गत फरियादी पीड़िता निवासी बड़ी फुटतालाब के साथ रिश्तेदारों द्वारा मारपीट की घटना पर पुलिस ने तत्काल मामले कार्रवाई कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में 355, 294, 323, 506, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।