/

हरिद्वार: पवित्रता गंगा घाटों में हुक्का पीने व अभद्रता करने वाले 9 हुड़दंगियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में पुलिस द्वारा पवित्र गंगा घाटों पर हुक्का पीने व हुडदंग करने वाले नौ हुड़दंगियों को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ युवक हरिद्वार स्थित पवित्र हरकी पैड़ी पर स्नान करते समय हुक्का पी रहे थे। जिससे नाराज तीर्थ पुरोहितों ने युवकों को पकड़ लिया और हुक्का तोड़कर युवकों को पुलिस को सौंप दिया।

हर की पैड़ी घटना में 6 गिरफ्तार

एसपी सिटी हरिद्वार के मुताबिक हर की पौड़ी में कुछ लोगों द्वारा हुक्का पीने की घटना 7 जुलाई की है और पुलिस ने 6 पर्यटकों को गिरफ्तार किया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

पुलिस ने बताया कि दिनांक 07 जुलाई को चौकी हर की पैड़ी स्थित मालवीय द्वीप में हुड़दंग व शान्ति भंग कर रहे व समझाने के बावजूद भी बहस करने के 06 नफर हुडदंगियों को जनसहयोग से हर की पैड़ी, सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर गिरफ्तार कर सभी आरोपियों का चालान अन्तर्गत धारा 151 सी.आर.पी.सी. किया गया।

तीन आरोपी मोहन पुत्र चन्द्रमान, दीपक पुत्र प्रवीण एवं सुमित पुत्र हरिओम हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं जबकि रविन्द्र पुत्र उमेद सिंह हरियाणा के रोहतक का है। बाकी दो आरोपी निलेश पुत्र जितेन्द्र नितिन पुत्र मनोज उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के चरवाथल के रहने वाले हैं।

अन्य कार्रवाई में भी तीन गिरफ्तार

वहीं दूसरे प्रकरण में चौकी मायापुर पुलिस द्वारा ऋषिकुल पुल के पास से सार्वजनिक स्थान पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने, अनावश्यक हुडदंग मचाने व समझाने पर भी उल्टा बहस करने पर उतारू होने के आरोपी 03 युवकों 1- सोनू पुत्र दयानन्द निवासी दिल्ली, 2- मनोज पुत्र दीपचन्द्र निवासी उपरोक्त, 3- कोकी पुत्र हिम्मत सिंह निवासी सोनीपत हरियाणा, का चालान अंतर्गत धारा 151 सी.आर.पी.सी. में किया गया। 

पुलिस ने कहा है कि सभी आरोपियों के विरुद्ध क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

वहीं पवित्र धार्मिक स्थलों में हुड़दंग की घटनाएँ सामने आने के बाद एसपी सिटी हरिद्वार ने साफ कहा है कि हम यह भी संदेश देना चाहते हैं कि हम यहां इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दलित युवक ने सर पर रॉड से हमला कर पुजारी की बर्बर हत्या की, आरोपी गिरफ्तार

Next Story

JK: हाल ही में लश्कर में शामिल हुआ आतंकी मुजम्मिल विस्फोटक सामग्री समेत गिरफ्तार

Latest from देश विदेश - क्राइम

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…