UP में बड़ी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की थी तैयारी, लखनऊ से दो आतंकी गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में एंटी टेरर स्क्वॉड (ATS) ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी के बारे में पुलिस सूत्रों ने सूचित किया। न्यूज एजेंसी एएनआई के रिपोर्ट के हवाले से बताया गया कि आतंकियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई है।

उन्होंने कहा कि एटीएस को सूचना मिली थी कि गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी राज्य में कुछ बड़ी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक हिरासत में लिए गए व्यक्ति सीमा पार के लोगों के संपर्क में थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार काकोरी के फरीदीपुर में दो संदिग्धों की सूचना पर एटीएस ने तलाशी अभियान शुरू किया था। वे काकोरी के दुबग्गा इलाके में मौजूद थे।

उन्होंने बताया कि एटीएस कमांडो और बम निरोधक दस्ता फिलहाल मौके पर मौजूद है।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि तलाशी अभियान जारी है और एटीएस उनके संपर्क के निशान और मकसद का पता लगा रही है।

सूत्रों ने कहा, “वे सीमा पार के लोगों के संपर्क में थे, संदिग्ध सामग्री मिली, एटीएस कमांडो मौके पर मौजूद हैं, तलाशी अभियान जारी है।”

+ posts

Young Journalist covering Rural India, Investigation, Fact Check and Uttar Pradesh.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

CM योगी ने जनसंख्या नीति का किया विमोचन, कहा- गरीबी व जनसंख्या वृद्धि में संबंध होता है

Next Story

ग्वालियर: दलितों द्वारा लगातार उत्पीड़न किए जाने से ब्राह्मण समुदाय परेशान, दी इस्लाम अपनाने की धमकी

Latest from उत्तर प्रदेश