UP ने कोरोना टीकाकरण में बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में 27 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण

लखनऊ: उत्तर प्रदेश ने मंगलवार को 27.35 लाख लोगों का कोरोना टीकाकरण करके रिकॉर्ड बनाया है। इसी के साथ प्रदेश में टीकाकरण का आंकड़ा 5 करोड़ के पार पहुंच गया। एक दिन में 27 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण करके प्रदेश ने मध्य प्रदेश के एक दिन में 16 लाख लोगों के टीकाकरण का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

प्रदेश में बनाए गए कीर्तिमान में लखनऊ में सबसे अधिक 80 हजार लोगों का और दूसरे नंबर पर गाजियाबाद में 77 हजार लोगों का टीकाकरण किया गया। कोरोना वायरस को मात देने के लिए पूरे देश में टीकाकरण का महा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में टीकाकरण महाअभियान चलाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया।

इससे पहले 24 जून को उत्तर प्रदेश में 9.3 लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने मंगलवार को हुए टीकाकरण अभियान के लिए 20 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा था। मंगलवार को 27.35 लाख लोगों का टीकाकरण करके उत्तर प्रदेश देश में सर्वाधिक टीकाकरण करने वाला राज्य बन गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना टीकाकरण में बनाए गए इस कीर्तिमान के लिए अभियान में जुटी टीम को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और प्रदेश की जनता की सहभागिता ने उत्तर प्रदेश में कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाया है।

साथ ही प्रदेश सरकार ने अगस्त अंत तक 10 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। इससे पहले प्रदेश सरकार ने मिशन जून के एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा था। जिसे स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों और लोगों की सहभागिता से 1 करोड़ 29 हजार लोगों को कोरोना टीका लगाकर पूरा किया था।

प्रदेश में अब तक 4.32 करोड़ लोगों को पहली और 80.54 लाख लोगों को कोरोना टीके की दूसरी डोज लग चुकी है। कोरोना टीकाकरण में उत्तर प्रदेश (5.15 करोड़) के बाद दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां 4.52 करोड़ लोगों का कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है।

+ posts

Young Journalist covering Rural India, Investigation, Fact Check and Uttar Pradesh.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लाभ ईसाई बने दलितों को नहीं दिए जा सकते: मोदी सरकार ने संसद में कहा

Next Story

UP: लखीमपुर खीरी में केले के बेकार तनों से महिलाएं बना रहीं हैंडबैग, चटाई व दरी, रोजाना ₹600 की हो रही कमाई

Latest from उत्तर प्रदेश

जिंदा होने के सबूत देने में जुटे बुजुर्ग की मौत: सरकारी दस्तावेज़ों में मृत घोषित, 18 महीने से राशन से वंचित

सोनभद्र: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काडाड गांव में एक मार्मिक घटना सामने आई है, जिसमें 70…