शाहजहांपुर (उत्तरप्रदेश): उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 साल के बच्चे सहित चार नाबालिगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता के पिता द्वारा कथित रूप से नामजद किए जाने के बाद पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। पिता द्वारा आगे कहा गया कि नामित नाबालिगों ने उसकी बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया था। जिसके बाद स्कूल शिक्षक शिशुपाल द्वारा पीड़िता को बचाया गया। पुलिस द्वारा नाबालिगों पर 354 आईपीसी व 3(2)(va) एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
हालांकि, शिशुपाल ने पीड़िता के पिता द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। पुलिस को दिए अपने बयान में शिशुपाल ने दावा किया कि किसी भी नाबालिग ने लड़की के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया है। यह तो आपसी रंजिश का मामला था जहां पीड़िता के पिता ने बदले की भावना से नाबालिगों का नाम दर्ज कराया गया है।
स्कूल शिक्षक शिशुपाल ने नियो पोलिटिको को बताया कि “मैं उस समय वहां मौजूद था और उन नाबालिगों में से किसी ने भी ऐसी कोई गतिविधि नहीं की थी। उन्हें आपसी प्रतिद्वंद्विता के मामले में दोषी ठहराया गया था”।
“पीड़ित लड़की के पिता वर्मदीन के खिलाफ पहले से दर्ज शिकायत”
आरोपी बनाये गए शिव भारद्वाज के पिता पिंटू भारद्वाज ने बताया कि वर्मादीन के खिलाफ इलाके में कच्ची शराब बेचने और उत्पादन करने की शिकायत की थी। इसलिए उसने मेरे 14 साल के बेटे के खिलाफ शिकायत में नाम दर्ज कराया हैं। बच्चो को रंजिश के तहत एससी एसटी एक्ट में प्रताड़ित किया जा रहा है।
एक नाबालिग को पुलिस ने पकड़ा
दर्ज प्राथमिकी में दोषी ठहराए गए एक नाबालिग को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया हैं। पुलिस 12 साल के नाबालिग लड़के के परिवार पर दबाव बना रही थी लेकिन सवर्ण संगठनों द्वारा बनाए गए दबाव के कारण उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
इस खबर को विवेक ने रिपोर्ट व कपिल ने एडिट किया है…..
नियो पॉलिटीको(फलाना दिखाना) को अब अपने कार्यो को जारी रखने के लिए हर माह करीब 2.5 लाख रूपए की आवश्यकता है। अन्यथा यह मीडिया पोर्टल अगस्त माह से बंद हो जायेगा। आप सभी पाठको से निवेदन है कि इस पोर्टल को जारी रखने के लिए हमारा सहयोग करें।
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm: 8800454121
OR Become a Patron! (Donate via Patreon)
Paypal: https://paypal.me/falanadikhana?locale.x=en_GB…
Vivek is an ordinary man who breaks unusual news.