भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कार स्टंट कर वीडियो बना रहे कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपराधी जुबेर अटल पथ रोड स्मार्टसिटी जवाहर चौक पर अपने कार को चलाते हुए गाड़ी की स्टेयरिंग को छोड़कर खिड़की से निकलकर गाड़ी की छत पर खड़ा होकर तिरंगा झंडा लहरा रहा था। जुबेर स्टेट साइबर क्राइम के सामने कार पर खड़ा होकर स्टंट कर रहा था।
वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए भोपाल के टीटी नगर थाने में पुलिस ने IPC की धारा 279 के तहत एक मुकदमा दर्ज किया।
आरोपी जुबेर संजीव नगर, जीआरपी इंदौर, उज्जैन शासकीय रेलवे पुलिस इंदौर का रहने वाला है। इसके खिलाफ पहले भी भोपाल के विभिन्न थानों में 64 मामले दर्ज है, इसके बाद भी जुबेर की हरकतों में कोई सुधार नहीं आया है।
थाना टीटी नगर में उप निरीक्षक स्वामी शरम वर्मा ने बताया कि ड्यूटी के दौरान वाट्सऐप पर एक वीडियो फुटेज प्राप्त हुई जिसमें एक सफेद कार टाटा जेस्ट का चालक जुबेर मौलाना अटल पथ रोड स्मार्टसिटी जवाहर चौक पर लापरवाही पूर्वक अपने कार को चलाते हुए गाड़ी की स्टेयरिंग को छोड़कर खिड़की से निकलकर गाड़ी की छत पर खड़ा होकर तिरंगा झंडा लहरा रहा है।
उप निरीक्षक ने कहा कि इस कृत्य से आमजन को आने जाने में असुविधा होना तथा लोगों की जान जोखिम का संकट उत्पन्न होना पाया जाने से आरोपी जुबेर मौलाना के विरुद्ध अपराध IPC की धारा 279 के तहत दण्डनीय पाया जाने से प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात जुबेर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसका अब जिला बदर का प्रकरण तैयार किया जा रहा है।