शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में भाजपा नेता कंवरपाल की दुकान में 14 सितंबर को हुए विस्फोट में मस्जिद का इमाम दाउद गिरफ्तार किया गया है।
शामली पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव मिश्रा के निर्देशन में झिंझाना पुलिस द्वारा चौसाना विस्फोट मामले में 25,000 रुपये के वांछित इनामी अपराधी दाऊद को शुक्रवार को गंगोह बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया गया।
साथ ही पुलिस अभिरक्षा में आये दो अन्य आरोपियों मोनीश व तैमूर की निशादेही पर विस्फोटक बनाने में प्रयुक्त हुई सामग्री की बरामदगी की गई है। भाजपा नेता को विस्फोटक से उड़ाने की साजिश की गई थी, लेकिन बम ठीक से फट नहीं सका।
बता दें कि भाजपा नेता कवरपाल उर्फ घोसू ने घटना को लेकर झिंझाना थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 1908 की धारा 3 के तहत एक मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की थी।
इसी क्रम में फोरेंसिक की एक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। मौके से मिली सामग्री के सैंपल लेकर जांच के लिए आगरा लैब भेजे गए थे।
यूं दिया गया घटना को अंजाम:
चौसाना बाजार में भाजपा नेता कंवरपाल बिजली की दुकान है। दिनांक 14 सितंबर को समय करीब 04.00 बजे शाम वह दुकान पर बैठे थे तथा उनके साथ उनका नौकर आशीष भी मौजूद था। तभी एक अज्ञात लड़का बल्ब लेने के लिये उनकी दुकान पर आया आशीष ने उसे बल्ब दिया उसने 80 रूपये आशीष को दिये तथा उस लड़के के पास एक थैला भी था।
उस अज्ञात लड़के ने कहा कि मैं सब्जी लेने के लिये बाजार जा रहा हूँ उसने यह कहकर थैला और बल्ब दुकान के कोने में रख दिये और वहा से चला गया। तभी कंवरपाल ने देखा कि उनकी दुकान से धुंआ व चिंगारी व पटाखे जैसी आवाज आयी। उसके बाद वो और आशीष दुकान के बाहर आ गये।
उन्होंने पुलिस को बताया कि किसी ने उन्हें जान माल की क्षति पहुँचाने व उन्हें डराने के उद्देश्य से यह घटना की है।