सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले की लंभुआ विधानसभा से विधायक देवमणि द्विवेदी का एक कथित फेसबुक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।
कथित फेसबुक पोस्ट विधायक के वेरिफाइड फेसबुक पेज से दिखाई जा रही है। इस पोस्ट में लिखा है कि, “जय परशुराम के चक्कर में ना आएं केवल राम को याद रखें। विकास और सुशासन ही हमारी पहचान।”
हालांकि कथित पोस्ट के वायरल हो जाने के बाद विधायक ने विरोधियों द्वारा उनका फेसबुक हाईजैक करने का आरोप लगाया है।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे निकट आते जा रहे हैं, चुनावी सियासत भी तेज होती जा रही है। सुल्तानपुर की लंभुआ विधानसभा ब्राह्मणों के दबदबे वाली सीट है। देवमणि द्विवेदी से पूर्व इस सीट पर सपा नेता संतोष पांडे विधायक चुने गए थे। संतोष पांडे समाजवादी पार्टी के कद्दावर ब्राह्मण नेता है। पूर्व विधायक के समर्थक देवमणि द्विवेदी को ब्राह्मण विरोधी बता रहे हैं। एवं राम और परशुराम को बांटने और राजनीति करने का भी आरोप लगा रहे हैं।
वहीं इस मामले में चारों तरफ से विरोध होते देख विधायक देवमणि दुबे दी ने अपनी सफाई दी है। विधायक ने कहा कि उन विरोधियों द्वारा उनका फेसबुक अकाउंट हाईजैक कर लिया गया था। जिसकी शिकायत उन्होंने साइबर सेल से की हैं। उन्होंने ट्वीट करके भी सफाई दी और लिखा कि भगवान श्री राम एवं भगवान परशुराम दोनों ही हमारे आदर्श हैं, दोनों में कोई तात्विक भेद नहीं है।
बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी ने गाजियाबाद पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए सोशल मीडिया सेल से जांच कराने की मांग की है।