नई दिल्ली: डाबर कम्पनी द्वारा दिखाए गए एक विज्ञापन पर मध्यप्रदेश सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई है जिसके बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने DGP को जाँच के आदेश दे दिए हैं।
पिछले दिनों करवा चौथ के अवसर पर डाबर कम्पनी द्वारा एक विज्ञापन प्रसारित किया गया था। विज्ञापन में कंपनी ने समलैंगिक कपल को करवा चौथ मनाते हुए दिखाया था। विज्ञापन को लेकर देश भर में कम्पनी की आलोचना हुए। हिंदूवादी संगठनों ने इसे करवा चौथ व्रत का अपमान मानते हुए डाबर कम्पनी पर कार्यवाही की माँग की थी।
विवाद बढ़ता देख कम्पनी ने विज्ञानपन वापस भी ले लिया था लेकिन अभी भी कम्पनी की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। दरअसल डाबर कम्पनी के विज्ञापन को विवादित मानते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने जाँच के आदेश दिए हैं जिसके बाद कम्पनी के लिए मुश्किलें और बढ़ गई है।
MP के DGP करेंगे जाँच
पूरे मामले को मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गम्भीर मानते हुए DGP को जाँच के आदेश दिए हैं। मध्यप्रदेश सरकार ने विज्ञापन को लेकर कड़ी आपत्ति भी जताई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह एक गम्भीर विषय है, हमें विज्ञापन पर गहरी आपत्ति है हमने इसे आपत्तिजनक मानते हुए DGP को जाँच के आदेश दे दिए हैं।
क्या है विवाद का कारण
दरअसल डाबर कम्पनी ने करवा चौथ के अवसर पर अपने उत्पाद फेस ब्लीच के लिए विज्ञापन शूट कराया था। डाबर फेम के इस उत्पाद में कम्पनी ने समलैंगिक जोड़े को करवा चौथ मनाते दिखाया था। जिसके बाद इंटरनेट में भारी बवाल कटा, हिंदू संगठनों ने इसे हिन्दू त्यौहारों का अपमान बताते हुए कम्पनी का बायकॉट करने की धमकी दी तो वहीं सोशल मोडिया में भी लोगों ने इसे धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला बताया।
हंगामा हुआ तो कम्पनी ने वापस लिया विज्ञापन
विज्ञापन को लेकर जब लोगों का गुस्सा फूटा तो कम्पनी ने नुकसान के डर से तत्काल इसे वापस ले लिए। कम्पनी ने बयान जारी करते हुए कहा कि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना उनका उद्देश्य नहीं था लेकिन अगर किसी भावनाएं आहत हुई है तो हम माफ़ी माँगते हुए विज्ञापन को वापस लेते हैं।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.