UP में TET का पेपर लीक, संदिग्ध गिरफ्तार, CM बोले: दोषियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाके उनकी संपत्ति की जाएगी जब्त

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रविवार को होने वाली UPTET 2021 की परीक्षा कथित पेपर लीक के कारण रद्द कर दी गई है। पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने दर्जनों संदिग्धों को हिरासत में लिया, जांच जारी है। ये जानकारी एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने दी।

राज्य पुलिस ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि UPSTF द्वारा जनपदीय पुलिस के साथ एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए UPTET के पेपर लीक होने का खुलासा किया गया है। राजकीय खर्च पर एक माह में यह परीक्षा पुनः आयोजित की जायेगी।

वहीं इस मामले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एक गिरोह ने कहीं से पेपर लीक किया तो हमने कहा कि पूरे पेपर को अभी निरस्त करो, पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लो। 01 महीने के अंदर पारदर्शी तरीके से फिर से परीक्षा आयोजित करो। जिन लोगों ने यह शरारत की है उनके खिलाफ गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि किसी भी बच्चे से कोई शुल्क अतिरिक्त नहीं लेंगे, उनके आने-जाने की फ्री में व्यवस्था देंगे या उन बच्चों को जो आई कार्ड होगा उत्तर प्रदेश राज परिवहन निगम की बस में फ्री में आने-जाने की सुविधा उस के माध्यम से प्राप्त होगी

उन्होंने कहा कि UPTET का पेपर लीक करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। दोषियों को चिह्नित कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी।

अंत में उन्होंने कहा कि हमारे नौजवान बहनों-भाइयों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। आप सबको हुई असुविधा के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा जरूर मिलेगी। आपकी सरकार शुचितापूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कृतसंकल्पित है। UPTET के अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जजों की नियुक्ति के कॉलेजियम सिस्टम में बदलाव की जरूरत: राष्ट्रपति कोविंद

Next Story

MP: ठाकुर विरोधी बयान पर CM ने बिसाहूलाल को किया तलब, कहा- मंत्रियों को भी करना होगा मर्यादा का पालन

Latest from उत्तर प्रदेश

जिंदा होने के सबूत देने में जुटे बुजुर्ग की मौत: सरकारी दस्तावेज़ों में मृत घोषित, 18 महीने से राशन से वंचित

सोनभद्र: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काडाड गांव में एक मार्मिक घटना सामने आई है, जिसमें 70…