सीधी: मायावती की पार्टी बसपा अब मध्यप्रदेश में खुद की पुलिस तैनात करने में जुट गई है इसके लिए योग्यता का पैमाना सिर्फ जोश रखा गया है।
बसपा की इस पुलिस के कर्मियों के कंधों पर स्टार तक लगा दिए गए हैं। बताया गया कि ये पुलिस डंडा लेकर ड्यूटी करेगी। इस पुलिस का नाम बहुजन वालंटियर्स फोर्स रखा गया है।
उधर पार्टी ने सीधी एसपी पंकज कुमावत को एक आवेदन लिखकर अपनी पुलिस को मैदान में उतारने की इजाजत मांगी है। बसपा के इस अमले में थाना प्रभारी से लेकर कांस्टेबल तक हैं।
बसपा जिला अध्यक्ष रामखेलावन रजक ने इस बारे में मीडिया से कहा कि यह हमारी सुरक्षा के लिए आए है, हमारे बीच कोई घटना घट गई तो कोई कार्यवाही नहीं होती। इसलिए यह हमारी सुरक्षा करेंगे।
एसएसपी अंजू लता पटले ने पूरे मामले पर कहा कि इस प्रकार कोई भी अधिकृत नहीं है। प्रथम बार मेरे द्वारा उनसे परिचर्चा की गई और कहा गया कि इस प्रकार से कोई अधिकार पत्र हो तो प्रदर्शित करिए अन्यथा इस प्रकार की वेशभूषा धारण न करें। और ऐसा पाया जाता है तो निश्चित रूप से वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।