उदयपुर– राजस्थान में इस समय शिक्षक पात्रता परीक्षा लेवल -1 का आयोजन किया जा रहा है, इसी दौरान हिन्दूओं की आस्था और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला एक मामला सामने आया हैं।
यह कोई पहली बार नहीं है, जब किसी परीक्षा के आड़ में हिन्दूओं की आस्था और धार्मिक मान्यताओं को ठेस पहुंचाई गई हैं।
घटना राजस्थान उदयपुर के भुपाल नोबेल पब्लिक स्कूल परीक्षा सेंटर की है, जहां परीक्षा के दौरान परीक्षा सेंटर पर उपस्थित स्टाॅफ और पुलिसकर्मियों द्वारा एक ब्राह्मण युवक के जनेऊ को उतरवाने और उसे जबरन काटने का प्रयास किया हैं।
पीड़ित हार्दिक व्यास ने हमें बताया कि वह 23 जुलाई 22 को भुपाल नोबेल पब्लिक स्कूल परीक्षा सेंटर पर परीक्षा देने पहुंचे थे, जहां उनके साथ वहां उपस्थित स्टाॅफ और पुलिसकर्मियों द्वारा अनुचित व्यवहार किया गया और उनके जनेऊ (यज्ञोपवीत) को जबरदस्ती काटने का प्रयास किया गया।
हार्दिक का कहना है कि एक ब्राह्मण का जनेऊ उतरवाना या उसे जबरन काटना पुरातन व सनातन धर्म के विरुद्ध है और ऐसा कृत्य बेहद निंदनीय हैं।
विप्र कल्याण बोर्ड ने लिया संज्ञान
वहीं इस सब घटना के बाद हार्दिक ने विप्र कल्याण बोर्ड राजस्थान को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की हैं। जिसके बाद विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने घटना के संबंध में तुरंत संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर महोदय उदयपुर को पत्र लिखा हैं।
उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद समस्त विप्र समाज में भारी आक्रोश है, आपसे निवेदन है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में निष्पक्ष जांच कराये और जो भी दोषी पाया जाता है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.