लखनऊ. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यूपी एटीएस (UP ATS) की टीम ने एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है, साथ ही आईएसआईएस (ISIS) आतंकी संगठन से जुड़े एक आतंकी सबाउद्दीन आजमी को आजमगढ़ से गिरफ्तार कर लिया हैं।
जहां गिरफ्तारी के बाद उसके ठिकाने से भारी मात्रा में आपत्तिजनक समान और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई हैं।
एटीएस टीम की सक्रियता से हुआ खुलासा
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को देखते हुए पुलिस महानिदेशक डाॅ. देवेंद्र सिंह चौहान के निर्देश पर सभी असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही थी।
इसी बीच एटीएस की टीम को सहयोगी सुरक्षा ऐजेसिंयो के माध्यम से पता लगा कि आजमगढ़ के अमिलो मुबारकपुर में सबाउद्दीन आजमी नामक एक युवक आईएसआईएस की जिहादी विचार धारा से प्रभावित होकर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कर रहा है और युवाओं का ब्रेनवाश करके उन्हें आईएसआईएस में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहा हैं।
जहां गिरफ्तारी के बाद एटीएस मुख्यालय लखनऊ ले जाकर पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि उसके साथ कुछ अन्य लोग भी है जो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विस्फोट की योजना बना रहे थे।
इतना ही नहीं सबाउद्दीन सोशल मीडिया के माध्यम से ही आईएसआईएस आतंकी संगठन के संपर्क में आया था और आईएसआईएस द्वारा तैयार किए गए टेलीग्राम चैनल ‘अल-स्क्वायर मीडिया’ से जुड़ कर युवाओं को आतंकी संगठन आईएसआईएस से जोड़ने का काम कर रहा था।
आईएसआईएस आतंकी संगठन के जिहादियों द्वारा सोशल मीडिया के सहारे ही उसे भारत में इस्लामिक संगठन बनाने और हैंड ग्रेनेड, बम, आईईडी आदि बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी।
औवेसी की पार्टी का सक्रिय सदस्य है सबाउद्दीन
वहीं गिरफ्तार आतंकी मेहमूदापुरा अमिलो मुबारकपुर का रहने वाला बताया जा रहा है, साथ ही औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम का सक्रिय सदस्य भी बताया जा रहा हैं।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.