बरेली: उत्तरप्रदेश के बरेली जिले में रूबीना खान नामक एक तीन तलाक पीड़िता ने नवाबगंज निवासी अपने मित्र के साथ हिन्दू रीति रिवाज से मंदिर में शादी करके सनातन धर्म को स्वीकार कर लिया है, साथ ही उसने अपने पहले पति शोएब से खुद को जान का खतरा बताते हुए प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई हैं।
पहले पति शोएब ने दिया तीन तलाक
पीड़िता का कहना है कि 9 साल पहले उसकी शोएब नामक शख्स के साथ लव मैरिज हुई थी, जिसके बाद उनके तीन बेटे भी हुए। रूबीना का आरोप है कि लव मैरिज के बाद शोएब आए दिन शराब के नशे में उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगा, जिसके बाद घर में रोज-रोज के लड़ाई झगड़े के बाद एक दिन शराब के नशे में शोएब ने उसे तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया।
जिसके बाद उसने नवाबगंज निवासी अपने एक पुराने मित्र प्रेमपाल के साथ बरेली के मढ़ीनाथ स्थित एक मंदिर में अग्नि को साक्षी मानकर हिन्दू रीति रिवाज से सात फेरें लेते हुए शादी कर ली और अपना नाम बदलकर रूबीना से पुष्पा रख लिया हैं।
इतना ही नहीं रूबीना का कहना है कि पति प्रेमपाल के परिवार वालों ने उन दोनों की शादी को स्वीकार कर लिया है, लेकिन उसके पहले पति शोएब द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रहीं हैं।
प्रशासन से मांगी सुरक्षा
वहीं इस पूरे मामले के बाद रूबीना ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए बताया कि उसके पहले पति शोएब द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी जा रहीं है, अगर प्रशासन द्वारा उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाती है तो शोएब उन्हें कभी भी जान से मार सकता हैं।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.