सीवान- बिहार के सीवान में राष्ट्रीय ध्वज के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है, जहां आज पैगंबर के जन्मदिन के मौके पर हसनपुरा थाना क्षेत्र में जुलूस के दौरान अशोक चक्र की जगह इस्लामिक नारे लिखा हुआ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया हैं।
राष्ट्रीय ध्वज पर लिखे इस्लामिक नारे
रविवार को आरंडा स्थित गौसिया मदरसा से मोहम्मद पैगंबर के जन्मदिन के मौके पर एक जुलूस निकाला गया था, जिसका एक वीडियो भी सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक तिरंगा झंडा फहराता नजर आ रहा है, जिसमें अशोक चक्र की जगह ध्वज पर दो तलवार बनी हुई है और उर्दू में इस्लामिक नारा भी लिखा गया हैं।
वीडियो सामने आने के बाद लोगों का कहना है कि जानबूझकर तिरंगे झंडे का अपमान किया गया, नियमों के अनुसार राष्ट्रीय ध्वज पर किसी भी प्रकार की पेंटिंग अथवा फोटोग्राफ का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता हैं।
इतना ही नहीं सीवान सदर एसडीओपी अशोक कुमार आजाद ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज से छेड़छाड़ का मामला उनके संज्ञान में भी आया है, पूरे मामले की बारीकी से जांच करवाई जा रही हैं।
जुलूस के दौरान लगे ‘सर तन से जुदा’ के नारे
बिहार के सीवान में जुलूस के दौरान जहां एक ओर राष्ट्रीय ध्वज के साथ छेड़छाड़ कर अपमान किया गया है, तो वहीं दूसरी ओर राजस्थान के जोधपुर और मध्यप्रदेश के खंडवा में जुलूस के दौरान ‘सर तन से जुदा’ के नारे भी लगाए गए है।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.