एससी एसटी एक्ट में समझौता करने के नाम पर ठगे 50 लाख रुपए, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जींद- हरियाणा के जींद में समझौता करने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है, जहां एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज एक केस में समझौता करने के नाम पर 50 लाख रुपए की मांग की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने रुपए ऐंठने के मामले में संगतपुरा निवासी सुनील को गिरफ्तार कर लिया हैं।

जानिए क्या था मामला?

दरअसल झज्जर जिले के सिलानी निवासी देवेंद्र ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसका भाई सतीश हरियाणा पुलिस में बतौर एएसआई थाना पानीपत में तैनात था, उसी थाने में जींद के संगतपुरा निवासी सुनील की पत्नी लवली भी बतौर पीएसआई (प्रोबेशन सब इंस्पेक्टर) तैनात थी.

जहां लवली ने थाना सोनीपत में उसके भाई सतीश के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करा दिया था, जो कि सोनीपत कोर्ट में विचाराधीन है।

वहीं पिछले साल 29 सितंबर को सतीश की पत्नी मंजूबाला के पास एक अज्ञात व्यक्ति आया और बोला कि अगर अपने पति के खिलाफ चल रहें केस को निपटाना चाहते हो तो लवली के पति सुनील से बात कर लो, जिसके बाद सतीश की पत्नी मंजूबाला ने फोन पर सुनील से संपर्क किया और आपस में कई बार मुलाकात भी की।

समझौते के तौर पर मांगे 50 लाख

देवेंद्र ने आरोप लगाया कि जब लवली और सुनील से मुलाकात हुई तो उन्होंने समझौते के तौर पर 50 लाख रूपए और शपथ पत्र की मांग की, जिसके बाद 32 लाख 50 हजार में बात फाइनल हो गई थी। जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी उनके पास मौजूद हैं।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अंबेडकर की प्रतिमा हटाने के लिए पुलिस को दागने पड़े आंसू गैस के गोले, सरकारी जमीन पर किया गया था कब्जा

Next Story

एससी एसटी एक्ट और झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी से परेशान होकर बिल्डर ने की आत्महत्या

Latest from धत्त ब्रो

हरिद्वार: हरकी पैड़ी पर बर्थडे केक काटकर मचा रहे थे हुड़दंग, पुलिस ने 5 हुड़दंगियों को किया गिरफ्तार

हरिद्वार: उत्तराखंड की पुलिस ने हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी ब्रह्मकुण्ड पर बर्थडे केक काटकर हुड़दंग मचाते…