डुंगरपुर- राजस्थान के डुंगरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बेणेश्वर धाम में कर्मकांडी पुजारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने और धमकी देने का एक मामला सामने आया है, जहां एक दलित शिक्षक दिनेश कुमार मीणा ने मंदिर में पूजा पाठ कराने वाले ब्राह्मण पुजारियों के साथ गाली गलौज की गई है और विरोध करने पर पुजारियों को एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी भी दी गई हैं।
घटना का वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल
आपको बता दे कि पुजारियों को गाली देने और उन्हें धमकाने की घटना का एक वीडियो सोशलमीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दलित शिक्षक दिनेश कुमार मीणा घाट पर पूजा पाठ करा रहे पुजारियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें धमकाता नजर आ रहा हैं।
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह शिक्षक दिनेश कुमार मीणा पुजारियों के पूजा वाले स्थान पर जूते पहन कर घूम रहा है और अपना रौब झाड़ते हुए पुजारियों को धमका रहा हैं। इतना ही नहीं जब पुजारियों ने उसके इस कृत्य का विरोध किया तो उल्टा पुजारियों को ही झूठे एससी एसटी एक्ट में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देने लगा।
जिसके बाद विप्र सेना ने दलित शिक्षक दिनेश कुमार मीणा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, विप्र सेना के पदाधिकारियों का कहना है कि राजस्थान में ब्राह्मण पुजारियों को गाली देना, पीटना और धमकाना आज कल आम बात हो गई है।
प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बेणेश्वर धाम
बेणेश्वर धाम मेला, राजस्थान के डुंगरपुर जिले का प्रसिद्ध मेला है, जहां पवित्र संगम के पास भगवान शिव का प्रसिद्ध मंदिर हैं। इतना ही नहीं संगम पर बने इस मंदिर के निकट भगवान विष्णु का भी मंदिर है, जिसके बारे में मान्यता है कि जब भगवान विष्णु के अवतार मावजी महाराज ने यहां तपस्या की थी, उसी दौरान यह मंदिर बना गया था।
आपको बता दे कि इस मेले में जिले के आदिवासी बड़ी संख्या में भाग लेते हैं। यह मेला माघ शुक्ल पूर्णिमा के अवसर पर सोम, माही व जाखम नदियों के पवित्र संगम पर लगता है।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.