EWS के खिलाफ दायर समीक्षा याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज, जारी रहेगा 10 फीसदी आरक्षण

नई दिल्ली- शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी नौकरियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को मिलने वालें 10 फीसदी आरक्षण के खिलाफ दायर सभी समीक्षा याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है, मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच जजों की पीठ ने कहा कि ईडब्ल्यूएस आरक्षण के फैसले पर पुनर्विचार करने का कोई आधार नहीं हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने 9 मई को यह आदेश पारित किया था, जिसकी एक प्रति मंगलवार को अदालत की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति दिनेश महेश्वरी (सेवानिवृत्त), न्यायमूर्ति एस रविन्द्र भट्ट, न्यायमूर्ति बेला. एम. त्रिवेदी, और न्यायमूर्ति जे. बी. पर्दीवाला की बैंच ने सुनवाई के दौरान दायर समीक्षा याचिकाओं पर कहा कि रिकॉर्ड में कोई त्रुटि स्पष्ट नहीं हैं और समीक्षा के लिए भी कोई मामला नजर नहीं आ रहा है, इसलिए ईडब्ल्यूएस आरक्षण के फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग करने वाली सभी दायर याचिकाओं को खारिज किया जाता हैं।

आपको बता दे कि सुप्रीम कोर्ट का एक नियम यह भी है कि पुनर्विचार याचिका पर वही पीठ विचार कर सकती है, जिसने फैसला सुनाया था। लेकिन इस मामले में तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित सेवानिवृत्त हो चुके है, इसलिए पुनर्विचार याचिकाओं के मामले में न्यायधीश यूयू ललित की जगह मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ पीठ में शामिल हुए थे।

ईडब्ल्यूएस आरक्षण को सुप्रीम कोर्ट ने ठहराया था सही

आपको बता दे कि बीते साल 7 नवंबर 2022 को सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय पीठ में न्यायधीश दिनेश महेश्वरी, न्यायधीश बेला एम. त्रिवेदी और न्यायधीश जेबी पार्डीवाला ने आर्थिक आधार पर 10 फीसदी आरक्षण को संवैधानिक प्रविधान 103वें संविधान संशोधन को सही ठहराया था, जबकि तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित और न्यायधीश एस. रविंद्र भट ने इस फैसले पर असहमति जताई थी।

जिसके बाद न्यायधीश दिनेश महेश्वरी ने ईडब्ल्यूएस आरक्षण को संविधान सम्मत घोषित करते हुए EWS आरक्षण को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण देना और उस आरक्षण में एससी-एसटी और ओबीसी को बाहर रखने से संविधान के मूल ढांचे का उल्लंघन नहीं होता हैं।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

हत्या के प्रयास और एससी एसटी एक्ट में दर्ज प्राथमिकी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया रद्द

Next Story

SC-ST एक्ट का दिखाया डर, दलित HOD पर ब्राह्मण महिला प्रोफेसर से यौन उत्पीड़न का आरोप, FIR दर्ज

Latest from कुछ नया आया क्या

यूपी- ब्राम्हणों पर जातिगत टिप्पणी करने के मामले में थानेदार पर गिरी गाज, एसएसपी ने किया लाइन अटैच

बदायूं- पंडितों के खिलाफ जातिगत टिप्पणी का ऑडियो वायरल होने और ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा…

यूपी: ब्राह्मण युवती को पत्नी बनाने के लिए दलित व्यक्ति ने दिया झूठा आवेदन, हाईकोर्ट ने लगाया 50 हजार का जुर्माना

लखनऊ- इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण फैसले की सुनवाई करते हुए एक दलित व्यक्ति पर…