रक्तरंजित जनेऊ! बिहार में भूमिहार युवक की बर्बरता से हत्या, दलित शराब तस्करों पर आरोप

नालंदा- बिहार में जंगलराज की सच्चाई को बयां करने वाला मामला राज्य के नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के जीयर गाँव से सामने आया है, जहां आरोप है कि एक भूमिहार ब्राह्मण की दलितों ने सरेआम धारदार हथियारों से निर्दयतापूर्ण हत्या कर दी। आरोप है कि मृतक ने अवैध रूप से हो रहीं शराब तस्करी की सूचना पुलिस को दी थी, जिसके बाद दलित आरोपियों ने युवक को निर्ममता पूर्ण तरीके से मौत के घाट उतार दिया।

आरोपियों ने पीछा कर रेता गला

मृतक रजनीश कुमार की पत्नी डौली कुमारी ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीते दिनों 7 जुलाई को उसके पति रजनीश अपने पिता और चचेरे भाई के साथ धान के खेत देखने जा रहे थे, इसी बीच चौधरी टोला डीह पहुंचने पर पहले से घात लगाए बैठे गाँव के ही राजीव चौधरी पिता स्व. राधे चौधरी, कैलाश चौधरी पिता डोमन चौधरी सहित 10 अन्य लोगों ने मिलकर रजनीश पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला बोल दिया। जब उसके पिता शुमंत सिंह और चचेरे भाई पिनाकीरंजन ने उसे बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन्हें भी धक्का देकर जान से मारने की नियत से दौड़ा दिया।

इसी बीच मौका पाकर राजीव और कैलाश चौधरी ने धारदार हथियार हसुली व फरसा से रजनीश पर हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बावजूद इसके वह किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकलने में सफल हो गया। लेकिन आरोपियों ने तब भी उसका पीछा नहीं छोड़ा और बरैयी टोला के पास पकड़ कर जमीन पर पटक दिया और धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। जिसके बाद पिता शुमंत सिंह व भाई पिनाकीरंजन उसे गंभीर जख्मी हालत में अस्थावां अस्पताल ले गए, जहां डाॅक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया था।

घटना का शोर सुनकर गाँव के कई लोग इकट्ठा हो गए, जिन्हें देखकर सभी आरोपी घटना स्थल से भाग गए, मृतक की पत्नी डौली ने बताया कि उसी दिन दोपहर में उसके गाँव में पुलिस आई थी और शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ कर ले गई थी, जिसके बाद सभी आरोपियों को लगा कि उसके पति रजनीश के द्वारा पुलिस को शिकायत की गई हैं। इसी कारण आरोपियों ने उसके पति को षड्यंत्र पूर्वक धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

वहीं इस पूरे मामले में बिहार शरीफ सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि इस पूरे मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार को ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहें है, उन्हें भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ब्राह्मण समाज ने निकाली अधिकार रैली, आर्थिक रूप से कमजोर विधार्थियों को छात्रवृत्ति देने की मांग

Next Story

मारपीट कर पीड़ित पर ही लगा दिया फर्जी Sc-St Act, आक्रोशित ब्राह्मण समाज ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

Latest from बिहार

रिजर्वेशन बढ़ाने के बिहार सरकार के फैसले को हाईकोर्ट ने किया रद्द, जातिगत जनगणना के बाद लिया गया था निर्णय

पटना- बिहार सरकार के आरक्षण बढ़ाए जाने के फैसले को पटना हाईकोर्ट ने गुरूवार को सुनवाई…