वैशाली- बिहार के वैशाली जिले में भगवानपुर थाना क्षेत्र के असतपुर सतपुरा गाँव में दलितों ने एक शिव मंदिर के ब्राह्मण पुजारी की पीट-पीट कर हत्या कर दी हैं। आरोप है कि सोमवार को शिव मंदिर में भजन बजाने को लेकर पुजारी शिव नारायण गिरी के शिष्य और दलित युवकों के बीच विवाद हो गया था, जिसके बाद बीच बचाव करने आए पुजारी को आरोपियों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। हालांकि पुलिस हार्ट अटैक की आशंका जता रहीं है और एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहीं हैं।
भजन बंद कराने पर अड़े दलित युवक
आपको बता दे कि सावन महीने के दूसरे सोमवार को गाँव के शिव मंदिर में शिवजी के भजन चल रहें थे, इसी दौरान गाँव के दलित युवक विकास पासवान, सुजीत पासवान व सोनू पासवान आए और भजन बजाने पर आपत्ति जताने लगे। जिस पर पुजारी के शिष्य ने साउंड की आवाज कम कर दी, लेकिन आरोपी फिर भी नहीं माने और साउंड बंद करने की जिद पर अड़ गए और विरोध करने पर शिष्य के साथ मारपीट शुरू कर दी।
जिसके बाद मंदिर परिसर में विवाद को बढ़ता देख मंदिर के पुजारी शिव नारायण गिरी बीच बचाव करने आए, तो आरोपियों ने पुजारी के साथ ही बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने पुजारी के साथ तब तक मारपीट की जब तक कि वह बेहोश न हो गए और घटना स्थल से भाग गए। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने डाॅक्टर को बुलाया, जहां डाॅक्टर ने जांच के बाद पुजारी को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चल पाएगी। वहीं इस पूरे मामले में पुजारी की हत्या के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है, ग्रामीण आरोपियों की जल्द गिरफ्तार कर कड़ी मांग कर रहे हैं।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.