शिवपुरी- मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में बदरवास जनपद के बामोर गाँव में राशन बांटने वाले दलित कर्मचारी की मनमानी और दबंगई सामने आई हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि राशन दुकान का सेल्समैन फूलचंद्र जाटव खाद्य पर्ची के आधार पर राशन नहीं दे रहा है और मनमानी कर रहा है, जिसके बाद परेशान ग्रामीणों ने राशन दुकान के सेल्समैन फूलचंद्र जाटव के खिलाफ बदरवास तहसीलदार के यहां शिकायत दर्ज कराई हैं।
पत्नी के सरपंच होने का उठा रहा फायदा
ग्रामीणों का आरोप है कि गाँव में राशन बांटने वाला सेल्समैन फूलचंद्र जाटव पत्नी के सरपंच होने का फायदा उठा कर अपनी मनमानी कर रहा है, खाद्य पर्ची के आधार पर जुलाई महीने में मिलने वालें 5 किलो राशन की जगह केवल 3 किलो राशन ही दे रहा हैं। इतना ही नहीं विरोध करने पर दबंगई दिखाता है और कथित तौर पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देता हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि सेल्समैन फूलचंद्र जाटव की पत्नी गाँव की सरपंच है, उनसे समस्या की शिकायत करने पर वह भी किसी समस्या का समाधान नहीं करती हैं। जिसके बाद परेशान ग्रामीणों ने बीते दिनों बदरवास तहसीलदार आफिस पहुंचकर राशन बांटने वाले फूलचंद्र जाटव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हैं।
वहीं अधिकारी जयदीप लोधी का कहना है कि बामोर गाँव के ग्रामीणों की शिकायत प्राप्त हुई है कि सेल्समैन के द्वारा उन्हें निर्धारित मात्रा में राशन नहीं दिया जा रहा है और ग्रुप परेशान किया जा रहा हैं। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि राशन की दुकान की जांच की जाएगी और अगर सेल्समैन की लापरवाही सामने आती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दे कि यह पहला मौका नहीं है जब ग्रामीणों को राशन नहीं दिया जा रहा है, शिवपुरी जिले में लगातार एक के बाद एक कई राशन घोटाले सामने आ रहें हैं। जिसमें समिति प्रबंधक व सेल्समैन के खिलाफ के खिलाफ मामले दर्ज कराएं जा रहे हैं।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.